भागलपुर: हीरक जयंती हॉल में आयोजित सीनेट बैठक में पहुंचने के लिए छात्रों ने हर संभव प्रयास किया. जब पुलिस की मुस्तैदी के कारण कार्यकर्ता सीनेट हॉल नहीं पहुंच पाये, तो कॉलेज का गेट व खिड़की उखाड़ दी.
कार्यकर्ताओं ने सीनेट हॉल पहुंचनेवाले गेट में लगा ताला भी हथौड़ा व छेनी से तोड़ने का प्रयास किया. सुरक्षा में तैनात पुलिस ने छात्रों को रोका, तो छात्र अपने साथ लाये बांस की सीढ़ी से सीनेट हॉल पहुंचने का प्रयास करने लगे. इसको लेकर कॉलेज में तैनात पुलिस जवानों के साथ उनकी नोक झोंक हो गयी.
मामला बिगड़ता देख विवि थानाध्यक्ष बीच-बचाव करने पहुंचे. बावजूद इसके गुस्साये छात्रों ने थानाध्यक्ष की बात नहीं मानी और सीनेट हॉल तक पहुंचने के लिए अड़े रहे और हंगामा करते रहे. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष सोमू राज ने कहा कि कुलपति सिर्फ छात्रों को आश्वासनों की घुट्टी पिला रहे हैं.
आज भी छात्रों को परीक्षा विभाग में रिजल्ट सुधार के लिए पैसे की मांग की जाती है. छात्रों की समस्या का कोई निराकरण नहीं किया जा रहा है. संगठन के प्रदेश महासचिव चितरंजन कुमार रंजन ने कहा कि सीनेट की बैठक में सिर्फ बजट पास किया गया है, लेकिन छात्रों के हित से जुड़े मामलों पर किसी सदस्य ने बात नहीं की. कुलपति सिर्फ अपनी उपलब्धि गिना रहे हैं, लेकिन छात्र हित से जुड़े मामलों में चुप हैं. छात्रों को आंदोलन नहीं रुकनेवाला है. प्रदर्शन के दौरान मुनव्वर आलम, मनीष सिंह, अनु कुमार, मनीष झा, मिथिलेश यादव, मोती लाल मंडल, गगन सिंह, नितिन सिंह, गौतम सिंह के अलावा छात्रएं भी शामिल थी.