एनएच, पथ निर्माण से आये अहम प्रस्ताव, नवगछिया प्रशासन ने भी दिये सुझाव
Advertisement
फ्लाइओवर, अंडरपास व गोलंबर का प्रस्ताव, त्योहार से पहले राहत
एनएच, पथ निर्माण से आये अहम प्रस्ताव, नवगछिया प्रशासन ने भी दिये सुझाव भागलपुर : जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को जिले को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के अहम प्लान पर घंटे भर से अधिक समय तक की बैठक हुई. एसएसपी आशीष कुमार सहित सभी तकनीकी विभाग के अधिकारियों सहित सदर व […]
भागलपुर : जिलाधिकारी प्रणव कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को जिले को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के अहम प्लान पर घंटे भर से अधिक समय तक की बैठक हुई. एसएसपी आशीष कुमार सहित सभी तकनीकी विभाग के अधिकारियों सहित सदर व नगवछिया अनुमंडल के पदाधिकारी ने अपने-अपने सुझाव प्रस्ताव के रूप में दिये. कई नये सुझाव भी पदाधिकारियों के स्तर से हुए और इन पर काम करने के दिशा निर्देश जारी हुए. डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारियों को आगामी त्योहार के मद्देनजर सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कहा गया.
सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश
फ्लाइओवर या अंडरपास
स्थल योजना का क्षेत्र संभावित समय लागत
कृषि विवि, सबौर में रेलवे लाइन एनएच-80 के किमी 138 दो साल 40 करोड़
एनएच-80 पर कहलगांव बाजार एनएच-80 के किमी 159 से 161 दो साल 75 करोड़
यह रहा शहरी क्षेत्र का प्लान
यातायात नियंत्रण को लेकर भीड़ वाले स्थल : खलीफाबाग चौक, स्टेशन चौक, भगत सिंह चौक, डिक्सन मोड़, तातारपुर चौक, बूढानाथ चौक, आदमपुर चौक, कचहरी चौक, मनाली चौक, तिलकामांझी चौक, गुमटी नंबर-3, त्रिमूर्ति चौक, भोलानाथ पुल चौक व वेरायटी चौक हैं.
वैकल्पिक व्यवस्था का सुझाव
1. फ्लाइओवर: तातारपुर चौक से स्टेशन चौक होते हुए लोहिया पुल तक भोलानाथ पुल के पास व तिलकामांझी चौक पर.
2. डिवाइडर: कचहरी चौक से डिक्सन मोड़, शहरी चौक से खलीफाबाग चौक होते हुए कोतवाली चौक तक, तिलकामांझी चौक से कचहरी चौक तक.
3. सड़कों की चौड़ाई: शीतला स्थान चौक से अलीगंज, खलीफाबाग से भेरायटी चौक होते हुए स्टेशन चौक तक, मनाली चौक से नया बाजार होते हुए सराय चौक तक व एमपी द्विवेदी रोड.
4. ऑटो स्टैंड: डिक्सन मोड़, मनाली चौक, तिलकामांझी चौक, शीतला स्थान चौक.
5. पार्किंग स्थल: शहीद चौक, घंटाघर के पास(ऑटो, ई रिक्शा व मोटरसाइकिल), डिक्सन मोड़, तिलकामांझी चौक मंदिर के पीछे, मनाली चौक के पास, सैंडिस कंपाउंड के बाहर सड़क के किनारे.
6. डिक्सन मोड़ के पास कोयला डिपो स्थित प्राइवेट बस स्टैंड को शहर के अन्यत्र स्थानांतरित कराया जाये.
7. शहर के मुख्य चौक चौराहों की निगरानी सीसीटीवी के अंतर्गत हो तथा जिसकी मॉनीटरिंग नियंत्रण कक्ष में हो.
8. मुख्य चौक चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट की व्यवस्था कराई जाये.
रेलवे ओवरब्रिज के लिए
एनएच-80 के किमी 172 व 186 पर शिवनारायणपुर व मिर्जाचौकी रेलवे लेवल क्रासिंग स्थित है. यहां पर आरओबी बनाना होगा. इसके निर्माण पर दो साल लगेंगे. दोनों जगहों पर 50-50 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इस जगह पर एनएच का स्वामित्व है और कुछ हिस्से पर आंशिक भू अर्जन करना होगा.
सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने
À अगुवानी घाट पुल व भागलपुर बाइपास के चालू होने के बाद एनएच-80 के किमी 94 से 128 तक की 35 किमी की सड़क को चौड़ा करना होगा. इसको टू लेन विथ पेव शोल्डर(10 मी) में परिवर्तित करने के लिए लागत 105 करोड़ की लागत आयेगी. इस पर भी एनएच-90 का स्वामित्व है और कुछ भाग का भू अर्जन करना होगा.
À एनएच-80 के किमी 138 से 190 तक के 52 किमी तक के टू लेन विथ पेव शोल्डर (10 मी) में परिवर्तित करने के लिए लागत 280 करोड़ की लागत आयेगी. इस पर भी एनएच-80 का स्वामित्व है और कुछ भाग का भू अर्जन करना होगा.
À एनएच-80 के किमी 129 से 138 तक के 10 किमी तक के फोर लेन विथ डिवाइडर में परिवर्तित करने के लिए लागत 50 करोड़ की लागत आयेगी. इस पर भी एनएच-80 का स्वामित्व है और कुछ भाग का भू अर्जन करना होगा.
रोटरी निर्माण (गोलंबर नुमा)
À यातायात के कारण जाम की समस्या से निराकरण के लिए बाइपास की आवश्यकता है. इसके अतिरिक्त एनएच-90 पर अकबरनगर, चंपानाला, तातारपुर, बस स्टैंड व कचहरी चौक पर रोटरी निर्माण बनाना अनिवार्य है. इनमें प्रत्येक पर एक करोड़ का खर्च आयेगा और छह महीने में तैयार हो जायेगा. इन जगहों पर एनएच-80 का स्वामित्व व कुछ भू अर्जन करना होगा.
À पांच किमी के सुलतानगंज बाइपास के निर्माण पर 40 करोड़ रुपये लगेंगे. यह निर्माण दो साल में पूरा हो जायेगा. यहां की जमीन पर एनएच-80 का स्वामित्व है, मगर भू अर्जन की आवश्यकता होगी.
À भागलपुर स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज बनाना होगा. इसको लेकर 30 लाख की राशि लागत आयेगी और यह छह महीने में बन जायेगा.
यह भी बतायी जरूरत
महिला कॉलेज मिरजानहाट पथ का किमी-1 पर फुट ओवरब्रिज की जरूरत है. इस पर 50 लाख रुपये की लागत आयेगी और छह महीने में बन जायेगा. इस पर ही एक रोटरी(गोलंबरनुमा) बनाना होगा, जिस पर 15 लाख रुपये खर्च होंगे और तीन महीने में बन जायेगा.
महिला कॉलेज मिरजानहाट पथ का किमी-3 पर रेलवे ओवरब्रिज की जरूरत है. इस पर 100 करोड़ की लागत आयेगी और बनने में तीन साल लग जायेगा.
अकबरनगर-शाहकुंड पथ-1 पर रेलवे आेवरब्रिज बनाना होगा. इस पर 50 करोड़ लगेंगे और तीन साल लगेगा.
घोघा-सन्हौला पथ-1 पर रेलवे आेवरब्रिज बनाना होगा. इस पर 50 करोड़ लगेंगे और तीन साल लगेगा.
नवगछिया का प्लान
नवगछिया जीरोमाइल पर फ्लाइओवर व गोलंबर निर्माण.
खरीक बाजार चौक में फ्लाइओवर का निर्माण.
नवगछिया शहर में स्टेशन चौक से बाजार होते हुए फ्लाइओवर का निर्माण.
पुलिस अधीक्षक नवगछिया कार्यालय के पीछे रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण.
मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय के पास रेलवे ढाला के नजदीक फ्लाइओवर का निर्माण.
जाह्नवी चौक से 14 नंबर रोड होते हुए तेतरी दुर्गा मंदिर से आगे पकड़ा गांव होते हुए एनएच-31 तक सड़क की चौड़ाई की आवश्यकता है. एनएच-31 के जाम रहने से सड़क पर आवागमन प्रभावित हो जाता है.
यह भी दिये निर्देश
सब स्टैंड, ऑटो पड़ाव, ई रिक्शा पड़ाव के लिए जगह चिह्नित करें.
घंटाघर से इंजीनियरिंग कॉलेज तक सड़क का निर्माण 15 दिन बाद शुरू होगा. अन्य का निर्माण बारिश के बाद होगा.
नवगछिया, कहलगांव व सदर भागलपुर में भीड़ वाले स्थानों में ऑटो, बस परिचालन, ई रिक्शा के परिचालन सुदृढ करें.
अपने क्षेत्रों में चलने वाले वाहनों के लिए रूट तय करें. संबंधित वाहन एसोसिएशन को सूचित कर दें. जो रूट पर नहीं चले, उन पर कार्रवाई हो.
सड़कों के रखरखाव पर ध्यान दें और एजेंसी को एकरारनामा के अनुसार काम करवाएं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement