Advertisement
सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का रास्ता साफ, सितंबर माह में होगा शिलान्यास
भागलपुर : भागलपुर में बनने वाले सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. संभावना है सितंबर में भवन का शिलान्यास हो जायेगा. दिल्ली में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के डायरेक्टर जितेंद्र अरोड़ा के साथ शुक्रवार को बैठक के बाद यह खुशखबरी जिले में आयी. बैठक में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ हेमंत कुमार […]
भागलपुर : भागलपुर में बनने वाले सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल निर्माण का रास्ता साफ हो गया है. संभावना है सितंबर में भवन का शिलान्यास हो जायेगा. दिल्ली में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के डायरेक्टर जितेंद्र अरोड़ा के साथ शुक्रवार को बैठक के बाद यह खुशखबरी जिले में आयी. बैठक में मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ हेमंत कुमार सिन्हा के प्रतिनिधि के रूप में डॉ नारायण सिन्हा ने भाग लिया.
दिल्ली में हुई बैठक में डॉ सिन्हा ने अस्पताल के लिए फर्नीचर समेत अन्य जरूरी समान का लिस्ट पेश किया, जिसे स्वीकार करते हुए पारित कर दिया गया. डॉ हेमंत सिन्हा ने बताया छह मंजिल भवन का निर्माण होना है. इसमें 200 करोड़ का खर्च होगा. निर्माण करने का टेंडर असम की एक कंपनी को दिया गया है.
माउंट असिसि स्कूल के समीप पांच एकड़ जमीन एजेंसी को दिया गया है. दिल्ली में हुई बैठक में फर्नीचर, इंस्ट्रूमेंट्स का लिस्ट पेश किया गया. गहन जांच और लिस्ट में शामिल सभी सामान को जरूरी मानते हुए डायरेक्टर ने पास कर दिया. 160 बेड, 40 आइसीयू, 14 ऑपरेशन थियेटर का निर्माण इस अस्पताल में होना है.
यहां कार्य करने के लिए चिकित्सक, नर्स, कर्मचारी समेत सभी जरूरी पोस्ट का गणना करने के बाद पटना प्रधान सचिव के पास एक माह पहले भेज दिया गया है. एचआर विभाग में हमारा कागज है. संभावना है तीन साल के अंदर यह अस्पताल बन कर तैयार हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement