21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

92 दारोगा अभ्यर्थियों ने पहले दिन लिया प्रशिक्षण

भागलपुर : कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत भागलपुर पुलिस द्वारा शुरू किये गये नि:शुल्क पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा की तैयारी के अंतिम चरण के फिजिकल ट्रेनिंग की एसएसपी आशीष भारती ने शुक्रवार की सुबह हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की. सैंडिस कम्पाउंड स्थित फुटबॉल स्टेडियम में शुरू हुए इस कार्यक्रम के पहले दिन कुल 92 महिला-पुरुष अभ्यर्थियों […]

भागलपुर : कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत भागलपुर पुलिस द्वारा शुरू किये गये नि:शुल्क पुलिस अवर निरीक्षक परीक्षा की तैयारी के अंतिम चरण के फिजिकल ट्रेनिंग की एसएसपी आशीष भारती ने शुक्रवार की सुबह हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की. सैंडिस कम्पाउंड स्थित फुटबॉल स्टेडियम में शुरू हुए इस कार्यक्रम के पहले दिन कुल 92 महिला-पुरुष अभ्यर्थियों ने हिस्सा लिया.
जिसमें 54 पुरुष और 38 महिला अभ्यर्थी शामिल थे. एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि, फिजिकल ट्रेनिंग कार्यक्रम के पहले दिन अभ्यर्थियों को दौड़ के प्राथमिक टिप्स दिये गये. अभ्यर्थियों के फिजिकल प्रशिक्षण के लिये भागलपुर पुलिस समेत कई अन्य प्रशिक्षकों की एक टीम बनायी गयी है, जोकि दौड़, हाई जम्प, लांग जम्प, शॉर्ट पुट आदि समेत कई अन्य परीक्षा की ट्रेनिंग देंगे. प्रशिक्षण में खासकर अभ्यर्थियों को इंजरी मैनेजमेंट, डायट, इंड्योरेंस और स्टैमिना की विस्तृत जानकारी देंगे.
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का लक्ष्य है कि भागलपुर के इस कार्यक्रम से नि:शुल्क प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त कर सभी फिजिकल ट्रेनिंग में क्वालीफाई हो जाएं. इस कार्यक्रम में भागलपुर पुलिस को जिला खेल पदाधिकारी प्रमोद कुमार यादव समेत मो नसर आलम, पवन कुमार सिन्हा, नीरज कुमार राय, खुर्रम शोएब, प्रवीण कुमार झा, किरण कुमारी, एमए परवेज, अर्जुन कुमार, सिपाही मनोज कुमार आदि लोग सहयोग करेंगे. शुक्रवार सुबह कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के दौरान एसएसपी समेत सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, डीएसपी मुख्यालय रमेश कुमार, इंस्पेक्टर विधि व्यवस्था विजय कुमार, इंस्पेक्टर इंद्रजीत बैठा, डीआइयू प्रभारी समरेंद्र कुमार समेत मेंस और पीटी परीक्षा की तैयारी करवाने वाले कई अन्य शिक्षक और पदाधिकारी मौजूद थे.
सभी को मिलेगा बार कोड लगा जैकेट
डीएसपी मुख्यालय रमेश कुमार ने बताया कि दौड़ में हिस्सा लेने वाले सभी अभ्यर्थियों को यूनिक बार कोड (रेडियाे फ्रिक्वेंसी आइडी) लगा जैकेट दिया जायेगा. दौड़ के वक्त छात्रों को कई बातों का ध्यान रखना होगा. दौड़ के दौरान ट्रैक पर चारों तक बार कोड रीडर लगा होगा. जोकि दौड़ के हरएक फेज को कंप्यूटर में फीड कर लेगा. उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को रियल टाइम परीक्षा की तर्ज पर ही तैयारी करायी जाएगी. उन्होंने बताया कि फिजिकल ट्रेनिंग के दौरान पुरुष अभ्यर्थियों को छह मिनट में 1600 मीटर और महिला अभ्यर्थियों को 1000 मीटर की दौड़ को क्वालीफाई करना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें