Advertisement
ट्रैफिक ब्लॉक लिया, फिर भी नहीं बनी सड़क, क्यों
भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने बुधवार को जीरोमाइल से इंजीनियरिंग कॉलेज तक की सड़क मरम्मत का काम निरीक्षण किया. जांच के क्रम में उन्होंने पाया कि पहले एजेंसी को इंजीनियरिंग कॉलेज से आगे के सड़क मरम्मत की जिम्मेवारी दी गयी थी. लेकिन सड़क पर गहरे गड्ढे नजर आये. दौरे के दौरान एनएच के […]
भागलपुर : प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार ने बुधवार को जीरोमाइल से इंजीनियरिंग कॉलेज तक की सड़क मरम्मत का काम निरीक्षण किया. जांच के क्रम में उन्होंने पाया कि पहले एजेंसी को इंजीनियरिंग कॉलेज से आगे के सड़क मरम्मत की जिम्मेवारी दी गयी थी. लेकिन सड़क पर गहरे गड्ढे नजर आये. दौरे के दौरान एनएच के जेई अविनाश कुमार शर्मा से पूछा कि यह सड़क क्यों नहीं बनी.
जेइ ने बताया कि 11 जुलाई 2017 को सीवान की पलक इंफ्रा लिमिटेड को सड़क मरम्मत करने का कार्यादेश था. यह सुनते ही कमिश्नर भड़क गये और कहा कि ट्रैफिक बंद करने का निर्देश के बावजूद सड़क मरम्मत का काम क्यों नहीं किया गया. तत्काल कार्यपालक अभियंता को बुलाया गया, लेकिन वह नहीं आये. कमिश्नर ने कार्यपालक अभियंता से शोकॉज कर 24 घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया. साथ ही एनएच के अधीक्षण अभियंता को एनएच के किमी 136 से 166 तक के काम के मानक के तहत होने के बारे में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.
यह भी टिप्पणी की गयी
इंजीनियरिंग कॉलेज से आगे सड़क मरम्मत को लेकर 11 जुलाई 2017 को मेसर्स पलक इंफ्रा को कार्य करने का निर्देश एनएच स्तर पर दिया था. मगर मुआयने में कोई काम सामने नहीं नजर आया. इसको लेकर पूर्व में कार्यपालक अभियंता ने भारी वाहनों के परिचालन को रोकने का अनुरोध कर काम कराने की सूचना दी थी. इस तरह काम देने के बाद भी सड़क मरम्मत नहीं होना कदाचार का द्योतक है. एक साल की अवधि बीत जाने के बाद भी उक्त एजेंसी की सड़क पर गहरे गड्ढे हैं. कार्यपालक अभियंता उक्त मामले पर मुख्य रूप से जिम्मेवार हैं. शोकॉज में पूछा कि क्यों ने कार्यपालक अभियंता के खिलाफ लापरवाही, अनियमितता व पदीय कदाचार को लेकर कड़ी कार्रवाई करने के लिए पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को अनुशंसा भेजी जाये.
24 घंटे में कार्यपालक अभियंता से जवाब मांगा
कमिश्नर राजेश कुमार के निरीक्षण में आयी नयी बात, पिछले साल 11 जुलाई को इंजीनियरिंग कॉलेज से आगे सड़क मरम्मत का निकला था निर्देश, जो नहीं हुआ शुरू
ट्रैफिक रोकने के बावजूद सड़क मरम्मत नहीं कराने का आरोप
एजेंसी के हिस्से वाले सड़क पर गहरे गड्ढे, नहीं दिखाई दिये काम
एनएच अधीक्षण अभियंता को काम का मेजरमेंट बुक जांच का निर्देश
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement