भागलपुर : पार्ट वन में नामांकन को लेकर छात्रों की परेशानी देखते हुए बिहार बोर्ड ने ऑनलाइन ही सब्सिडरी पेपर भरे जायेंगे. शनिवार को बोर्ड ने अपन वेबसाइट पर इसकी सारी जानकारी उपलब्ध करा दी है. एसएम कॉलेज के ओएफएफएस के तकनीकी पदाधिकारी प्रभाकर कुमार ने बताया कि, बोर्ड के वेबसाइट पर फॉरमेट उपलब्ध कराया गया है. इसमें सब्सिडरी विषय व जरूरी विषय और छात्रों का साइन एड किया गया है. छात्र अपने लॉग इन से कॉमन अप्लीकेशन फॉर्म काे अपने दस्तावेज को सीधे नामांकन इंचार्ज को सत्यापन करा सकते हैं. बोर्ड ने सारी जानकारी अपने वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी है.
कॉलेजों से मांगे गये सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड के छात्रों की जानकारी : बिहार बोर्ड ने पार्ट वन में नामांकन कराये सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड के छात्रों का कॉलेजों से पूरी जानकारी मांगी है. बोर्ड ने जारी निर्देश में कहा कि बिहार बोर्ड को छोड़कर दूसरे बोर्ड के छात्रों का नामांकन लेने की प्रक्रिया क्या है. नामांकन के दौरान उन छात्रों का कॉलेज में जमा दस्तावेज की जानकारी उपलब्ध करायें.
कॉलेजों की विषयवार सीट की संख्या सुधार कर भेजी गयी : कॉलेजों की विषयवार सीट संख्या सुधार कर शनिवार को बिहार बोर्ड को रिपोर्ट भेज दी गयी. ओएफएफएस के टीएमबीयू नोडल पदाधिकारी प्रो निसार अहमद ने बताया कि, जीबी कॉलेज, बीएलएस आदि कॉलेजों से सूचना मिलने के बाद विषयवार सीट संख्या सुधार कर दी गयी है. उन कॉलेजों का रिपोर्ट भी बोर्ड को भेज दिये गये हैं. ऑनलाइन नामांकन को अपडेट करने का निर्देश बोर्ड ने दिया है.
30 जुलाई से नामांकन शुरू होंगे :
नोडल पदाधिकारी ने बताया कि 30 जुलाई से पांच अगस्त तक प्रथम सूची के तहत छात्रों का नामांकन लिये जायेंगे. प्रथम लिस्ट समाप्त होने के बाद दूसरी लिस्ट से भी नामांकन लिये जायेंगे. मैट्रिक व इंटर के कंपार्टमेंटल परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद उन छात्रों का भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद नामांकन लिये जायेंगे.
