Advertisement
हर घर में शौचालय है नहीं, फिर क्षेत्र कैसे घोषित हुआ ओडीएफ
भागलपुर : जिला प्रशासन दूसरे दिन गुरुवार को भी गांव पहुंचा. इस दौरान फिर कई जगहों पर गड़बड़ियां मिलीं. जगदीशपुर में जहां मनरेगा व स्कूलों के फाइल खंगाले गये, वहीं नाथनगर में सात निश्चय योजना में घपले-घोटाले की आशंका दिखी. गुरुवार को डीएम ने नाथनगर प्रखंड कार्यालय के स्वच्छता मिशन कार्यालय का निरीक्षण किया. कई […]
भागलपुर : जिला प्रशासन दूसरे दिन गुरुवार को भी गांव पहुंचा. इस दौरान फिर कई जगहों पर गड़बड़ियां मिलीं. जगदीशपुर में जहां मनरेगा व स्कूलों के फाइल खंगाले गये, वहीं नाथनगर में सात निश्चय योजना में घपले-घोटाले की आशंका दिखी. गुरुवार को डीएम ने नाथनगर प्रखंड कार्यालय के स्वच्छता मिशन कार्यालय का निरीक्षण किया.
कई फाॅर्म में मुहर नहीं पाया. बैरिया से आये धर्मेंद्र कुमार को कार्यरत कर्मी शौचालय का फाॅर्म लेने के लिए वार्ड सदस्य के पास भेज रहे थे, यह सुन कर डीएम नाराज हो गये. उन्होंने फाॅर्म को सहज से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. जांच में डीएम तब भौंचक्के रह गये, जब ओडीएफ घोषित रामपुर पंचायत के लोग शौचालय के पैसे लेने के लिए फाॅर्म जमा कर रहे थे.
डीएम ने पूछा कि जब ओडीएफ घोषित हो गया, तो अब पैसा किस चीज का मांग रहे हैं. अधिकारियों ने जवाब दिया कि कई घरों में शौचालय नहीं है और कुछ हाल-फिलहाल में बनाये हैं. डीएम ने कहा कि हर घर शौचालय है नहीं, फिर यह क्षेत्र ओडीएफ कैसे घोषित हुआ? उन्होंने बीडीओ को खुद से जांच करने व शौचालय के नाम पर पैसा लेने वालों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया. साथ ही कागज पर ओडीएफ घोषित करने वाले पर भी कार्रवाई करने को कहा.
इधर बुधवार के निरीक्षण में मिली गड़बड़ियों के बाद मातहतों ने फाइल निबटाना शुरू कर दिया है. आयुक्त की जांच के दौरान जगदीशपुर में आरटीपीएस में प्रमाण पत्रों की निर्गत पंजी उपलब्ध नहीं मिली थी जिसमें प्रमाण पत्र प्राप्त करने वालों का हस्ताक्षर होना चाहिए. गुरुवार को पंजी बनाने का काम शुरू कर दिया गया, ताकि आगे से ऐसी लापरवाही नहीं हो सके. इसके अलावा प्रखंड और अंचल कार्यालय में काम करने वाले कर्मियों में चुस्ती दिखाई दे रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement