भागलपुर : विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के परबत्ती स्थित अजहर अली लेन स्थित घर में रविवार दोपहर करीब ढाई बजे एक महिला प्रीति देवी (22) का शव कमरे में पंखे में लगे फंदे से लटका मिला. महिला के ससुरालवालों ने ही घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संदिग्ध बता पति अमरदीप मंडल, सास राजलक्ष्मी देवी और जेठ संदीप मंडल को हिरासत में ले लिया.
घटना की जानकारी प्रीति के पटना स्थित अनीशाबाद निवासी पिता विपिन सहनी और मां शांति देवी को दी गयी है, जो देर रात पटना से ट्रेन पकड़कर सोमवार सुबह भागलपुर पहुंचेंगे. ससुराल पक्ष के लोगों के अनुसार घटना दोपहर ढ़ाई बजे की है जब सास राजलक्ष्मी देवी प्रीति के बंद कमरे को खोलने के लिए दरवाजा खटखटा रही थी. काफी देर तक जब प्रीति ने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, तो जेठ संदीप और सास ने दरवाजे और चौखट के बीच बने फांक में हाथ डाल कर कमरे को खोला, तो कमरे की सारी खिड़कियां बंद थी और कमरे में अंधेरा था.
- पुलिस ने पति, सास व जेठ को हिरासत में लिया
- पति ने बताया आठ सालों से अपने मायके के पड़ोस में रहने वाले युवक से करती थी प्रेम
- कुछ दिन पहले प्रेमी से बात करते पकड़ाने पर मायके वाले उसे वापस लेकर चले गये
खिड़की खोलने पर प्रीति का शव फंदे से लटका देखा. उन्होंने फौरन इसकी जानकारी पहले प्रीति के पति अमरदीप को दी. जो टाइल्स लगाने का काम करता है. पहुंचने पर पति जोर-जोर से रोने लगा, तो इसकी जानकारी पूरे मोहल्ले में फैल गयी. सास ने बताया कि उन्होंने ही प्रीति के फंदे से लटकने की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे तातारपुर इंस्पेक्टर और विश्वविद्यालय थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और पति, सास और जेठ को हिरासत में लेकर विश्वविद्यालय थाना चली गयी.
पुलिस की मौजूदगी में फंदे को काटकर शव को उतारा गया और गले से फंदा खोल जांच की गयी. थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि जब वह मौके पर पहुंचे, तो कमरे का दरवाजा सटा था और महिला का शव फंदे से लटका था. महिला के परिजनों के पहुंचने तक पति, सास और जेठ को पुलिस हिरासत में रखा जायेगा. महिला के परिजनों के बयान पर केस दर्ज सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जायेगा. मामले में महिला के पुराने प्रेम प्रसंग की बात सामने आयी है.
