भागलपुर : भागलपुर में कई मतदाता फर्जी हैं. यानी एक ही मतदाता का नाम दो जगहों पर है. इसपर प्रशासन को सख्ती से काम करना चाहिए. मतदाता का नाम एक ही जगह हो और बूथ निर्माण का काम गूगल मैपिंग के जरिये हो. इसकी मांग हम निर्वाचन पदाधिकारी से कर रहे हैं. यह बातें रविवार देर रात प्रभात खबर के भागलपुर कार्यालय आये भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व भागलपुर के पूर्व सांसद शाहनवाज हुसैन ने कहीं.
नगर विकास मंत्री से करेंगे बात : भागलपुर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में राशि रहने के बावजूद काम एक कदम भी आगे नहीं बढ़ने की बात पर हुसैन ने कहा कि, वे इस संबंध में नगर विकास मंत्री से मिलेंगे और काम तेजी से करने की बात कहेंगे. सभी अधिकारियों को मिलकर काम करना चाहिए.
सीटों का बंटवारा मिल-बैठकर
भाजपा, जदयू, रालोसपा व लोजपा सभी एकजुट हैं और रहेंगे भी. हमारा अगला मिशन 2019 में भी नरेंद्र मोदी की सरकार केंद्र में बनाना है. नरेंद्र मोदी को पीएम बनाने में नीतीश कुमार भी उतनी ही ताकत झोंकेंगे, जितनी कि सुशील मोदी. बिहार में सीटों का बंटवारा सभी मिल बैठकर करेंगे. कैराना व गोरखपुर में भले ही हम चुनाव हारे, पर यूपी में योगी के नेतृत्व को कोई चुनौती नहीं है. 2019 में यूपी में हम ज्यादातर सीट जीतेंगे. बिहार में 40 सीटें एनडीए जीतेगी. विरोधी मुगालते में न रहें. जदयू से हमारे मधुर संबंध हैं. इस दौरान भाजपा नेता अश्विनी जोशी मोंटी भी मौजूद थे.
मोदी से डरे लोग इकट्ठे हो रहे
जो मोदी से डरे हैं, वे इकट्ठे हो रहे हैं. पिछली बार हमारे पास चंद्रबाबू थे, इस बार नीतीश कुमार हैं. हम घाटे में नहीं हैं. जनता मोदी के नेतृत्व को खोना नहीं चाहती. ममता बनर्जी हमारे विचारों से लड़े. किसी हैंग कर देना तो तालिबान की परंपरा रही है. लोगों को पोल से टांगकर करंट लगाकर मार देना, ऐसा हमारे यहां कभी नहीं हुआ. हम लोकतांत्रिक मूल्यों को गिरते हुए नहीं देख सकते.
नरेंद्र मोदी का खजाना खुला है
बिहार को स्पेशल राज्य का दर्जा नहीं मिलने के सवाल पर हुसैन ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार का खजाना तो बिहार के लिए खुला हुआ है. हाल ही में तो बिहपुर से वीरपुर तक सड़क को 1600 करोड़ रुपये दिये. इसके अलावा कई योजनाओं पर काम हो रहा है. बिहार में अपराध पर उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि अपराध बढ़ा है. यहां अपराधियों के सिर कुचले भी जा रहे हैं. प्रशासन सतर्क है और सरकार सुशासन स्थापित रखने के प्रति गंभीर.
