मंडरो/कहलगांव (प्रतिनिधि) : अपनी प्रेमिका को दूसरे के साथ प्यार करना इतना नागवार गुजरा कि एक युवक ने अपने दोस्त के सहयोग से उसे मौत के घाट उतार दिया. घटना से लोग हतप्रभ हैं. मिली जानकारी के अनुसार मिर्जा चौकी थाना क्षेत्र के रक्शीस्थान के समीप गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे सूरज कुमार ने अपने दोस्त श्रवण कुमार के सहयोग से अपनी प्रेमिका बुद्धुचक थाने के कचहरिया निवासी राधे मंडल की बेटी पूजा कुमारी (20) को धारदार हथियार (दांव) से गला काट कर हत्या कर दी. हत्या कर भाग रहे दोनों युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सूचना दी. मौके पर मिर्जाचौकी थाना प्रभारी संजीव कांत मिश्रा, एसआइ उपेंद्र सिंह, एएसआइ अनिल सिंह व दिलबाग सिंह ने इस हत्या में शामिल दोनों युवकों सूरज व श्रवण को गिरफ्तार कर लिया.
सूरज ने उगला राज
पूछताछ में सूरज ने हत्या की पूरी कहानी बतायी, जो रोंगटे खड़ा करने वाला है. गिरफ्तार सूरज भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के बुद्धुचक कचहरिया का रहनेवाला है. सूरज के अनुसार वह पूजा से दो साल से प्यार करता था. अचानक पूजा हाल के कुछ दिनों से दूसरे लड़के से प्यार करने लगी थी. यह बात सूरज को अच्छा नहीं लगा और मन ही मन पूजा की हत्या का प्लान बनाने लगा. अपने प्लान के मुताबिक गुरुवार को उसने पूजा को घुमाने और अन्य कई तरह के प्रलोभन देकर धोखे से अपने साथ कर लिया.
इसके बाद बुद्धुचक कछहरिया से सूरज अपने दोस्त श्रवण के साथ पूजा को मोटरसाइकिल पर बैठा कर रक्सी स्थान पहुंचा. मौका पाकर यहीं पर श्रवण के सहयोग से पूजा की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दांव को बरामद कर लिया है. बुद्धुचक थाने के कचहरिया निवासी राधे मंडल की 20 वर्षीय शादीशुदा बेटी पूजा कुमारी की शादी एक साल पूर्व यूपी में हुई थी. बुद्धुचक थानाध्यक्ष परमेश्वरी पासवान ने बताया कि प्रेमी सूरज कुमार बुद्धुचक का रहने वाला है. यह प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला है.
इधर, मिर्जाचौकी पुलिस ने पूजा के शव को जब्त कर लिया है. मौके पर साहेबगंज डीएसपी नवल किशोर शर्मा, मिर्जाचौकी थाना पहुंच कर दोनों अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है.