40 मिनट तक खड़ी रही ट्रेन स्टेशन अधीक्षक को चालक ने मामले से कराया अवगत
भागलपुर : भागलपुर-बांका रेलखंड पर पुरैनी में सोमवार दोपहर तकरीबन बांका पैसेंजर पटलने से बच गयी. रेल पटरी के स्लीपर का पिन क्लिप गायब था.
चालक सुमन सिसोदिया की नजर जब ट्रैक पर पड़ी, तो उन्होंने बिना देरी किये वहीं ट्रेन रोक दिया. चालक ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, तो उन्हें कुछ लोगों से यह जानकारी मिली कि जेसीबी ने ट्रैक को पार किया है. संभवत: उससे ही ट्रैक को क्षति पहुंची.
चालक ने दूर में चल रहे ट्रैक मरम्मत कार्य में लगे गैंगमैन को बुलाया और स्लीपर का पिन क्लिप लगवाया. तभी ट्रेन भागलपुर के लिए रवाना हो सकी. इससे पहले मौके पर ट्रेन तकरीबन 40 मिनट तक खड़ी रही. चालक ने क्षतिग्रस्त ट्रैक और गैंगमैन से कराते काम का वीडियो बनाया. ट्रेन जब भागलपुर पहुंची, तो चालक स्टेशन अधीक्षक ओंकार प्रसाद से मिले और उन्हें पूरी जानकारी दी. साथ ही उन्हें वीडियो फुटेज भी दिखाया. स्टेशन अधीक्षक संबंधित रेलकर्मियों से इस बारे में तहकीकात कर रही है.
