13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भागलपुर : अर्जित को तलाशेगी स्पेशल टीम, देश में कहीं भी पड़ेगा छापा

भागलपुर : नाथनगर में 17 मार्च को दो पक्षों के बीच हुए तनाव मामले में नामजद केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. गठित पांच सदस्यीय टीम को देश भर में कहीं भी छापेमारी की अनुमति मिल गयी है. उक्त टीम […]

भागलपुर : नाथनगर में 17 मार्च को दो पक्षों के बीच हुए तनाव मामले में नामजद केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बेटे अर्जित शाश्वत चौबे की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम का गठन किया गया है. गठित पांच सदस्यीय टीम को देश भर में कहीं भी छापेमारी की अनुमति मिल गयी है. उक्त टीम के गठन का फैसला एसएसपी द्वारा डीआइजी से गुरुवार देर रात फोन पर हुई बातचीत के बाद लिया गया. गठित टीम में पुलिस निरीक्षक (इंस्पेक्टर) राजेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक (एसआइ) विजय कुमार सिंह, सिपाही शंभू कुमार, सिपाही जितेंद्र कुमार और सिपाही दिपेंद्र कुमार को शामिल किया गया है. यह टीम नाथनगर थाना में दर्ज दो मामले 176/18 और 177/18 मामले के वारंटियों की गिरफ्तारी करेगी. उक्त टीम को वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए देशभर में कहीं भी छापेमारी करने की विशेष अनुमति दी गयी है.

कोलकाता और दिल्ली में टीम कर सकती है छापेमारी

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को अर्जित का आखिरी लोकेशन कोलकाता में मिला है. गठित स्पेशल टीम मामले में अर्जित शाश्वत चौबे की गिरफ्तारी के लिए कोलकाता जा सकती है. वहीं कोलकाता से फ्लाइट से दिल्ली जाने की संभावना पर उक्त टीम छापेमारी के लिए दिल्ली भी जा सकती है.

पटना पुलिस की मदद से अर्जित के तीन संभावित ठिकानों पर छापा

अर्जित की गिरफ्तारी मामले में पटना गयी भागलपुर पुलिस की एक टीम पटना पुलिस की मदद से अर्जित के तीन संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. हालांकि छापेमारी के लिए गई टीम को निराशा हाथ लगी. पटना गई भागलपुर पुलिस की टीम को अगले आदेश तक पटना में ही रुक कर मामले में अर्जित के लोकेशन की जांच के निर्देश दिये गये हैं.

अर्जित के अलावा आठ नामजदों की तलाश में भागलपुर में छापा, सभी फरार

नाथनगर कांड संख्या 176/18 में 9 लोगों को सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया गया है. इनमें अर्जित शाश्वत चौबे समेत भाजपा नेता अभय कुमार घोष उर्फ सोनू, प्रमोद कुमार वर्मा, संजय भट्ट, देव कुमार पांडेय, सुरेंद्र पाठक, निरंजन सिंह, प्रणव साह व अनूप लाल साह शामिल हैं. उक्त आठ लोगों की तलाश में पुलिस लगातार सभी के घरों और दफ्तरों पर नजर बनाये हुए है. उक्त सभी की तलाश में पुलिस ने उनके भागलपुर के संभावित ठिकानों पर भी छापेमारी की है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel