10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार : भागलपुर में जुलूस के दौरान दो गुटों में तनाव, पत्थरबाजी, पुलिस टीम पर बम से हमला

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में नववर्ष जुलूस के दौरान दोगुटों के बीच भिड़ंत हो गयी. जिसमें कई लोग जख्मी हो गये. जानकारी के मुताबिक नववर्ष जुलूस के नगर भ्रमण के दौरान नारेबाजी हो रही थी. इसी दौरान नाथनगर थानाक्षेत्र के चंपानगर में जुलूस पर पत्थरबाजी हो गयी.जिसकोलेकर दो समुदाय के बीच तनाव हो गया. […]

भागलपुर : बिहार के भागलपुर में नववर्ष जुलूस के दौरान दोगुटों के बीच भिड़ंत हो गयी. जिसमें कई लोग जख्मी हो गये. जानकारी के मुताबिक नववर्ष जुलूस के नगर भ्रमण के दौरान नारेबाजी हो रही थी. इसी दौरान नाथनगर थानाक्षेत्र के चंपानगर में जुलूस पर पत्थरबाजी हो गयी.जिसकोलेकर दो समुदाय के बीच तनाव हो गया. सूचना पाकर मौके पर पुलिस की टीम पर कुछ असामाजिक तत्वों ने बम फेंक दिया. जिससे पुलिसकर्मियों के घायल होने कीखबर है. फिलहाल इलाके में अभी भी तनाव बना हुआ है.

प्राप्त सूचना के अनुसार हंगामेकेदौरान भीड़ ने एक बाइक में आग लगा दी गयीऔर दुकानों में तोड़फोड़ भी की गयी. बताया जा रहा है कि भिड़ंत के दौरान लोगों ने 10 राउंड फायरिंग भी की. पथराव मेंचार सिपाही औरदो एएसआई समेत कुछ लोगों के घायल होने की खबर है. बवाल करीब 2 घंटे से तक जारी रहा. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे डीएम, एसएसपी, डीएसपी लॉ एंड ऑडर समेत भारी पुलिस बल ने इलाकेकीघेराबंदीकरदीहै. पुलिस और स्थानीय प्रशासन लोगों को शांत कराने में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel