14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद का बिहार बंद असरदार, जनजीवन प्रभावित, 10734 हिरासत में

पटना : बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के प्रदेश सरकार के नयी बालू खनन नियमावली के कारण प्रदेश में बालू की अनुपलब्धता के विरोध में आज राज्यव्यापी बंदी के दौरान 10734 पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की निरोधात्मक गिरफ्तारी की गयी. अपर पुलिस महानिदेशक :मुख्यालय: संजीव कुमर सिंघल ने बताया कि बंदी के दौरान […]

पटना : बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के प्रदेश सरकार के नयी बालू खनन नियमावली के कारण प्रदेश में बालू की अनुपलब्धता के विरोध में आज राज्यव्यापी बंदी के दौरान 10734 पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की निरोधात्मक गिरफ्तारी की गयी. अपर पुलिस महानिदेशक :मुख्यालय: संजीव कुमर सिंघल ने बताया कि बंदी के दौरान 10,734 लोगों की निरोधात्मक गिरफ्तारी की गयी. उन्होंने बताया कि बंदी के दौरान कानून तोड़ने के मामले में 18 जगहों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

बंदी के दौरान राजद समर्थकों और कार्यकर्ताओं के जगह जगह आज रेल एवं सड़क यातायात को बाधित किये जाने तथा दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों को जबरन बंद कराये जाने से आम जनजीवन प्रभावित रहा.

जनजीवन हुआ प्रभावित
बिहार की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के प्रदेश सरकार के नयी बालू खनन नियमावली के कारण राज्य में बालू के खनन पर लगी रोक के विरोध में आज आयोजित एक दिवसीय राज्यव्यापी बंदी के दौरान पार्टी समर्थकों और कार्यकर्ताओं के रेल एवं सड़क यातायात को बाधित किये जाने तथा दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों को जबरन बंद कराये जाने से आम जनजीवन प्रभावित रहा.

नीतीश सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का लगाया आरोप
प्रदेश की राजधानी पटना में राजद द्वारा आज आयोजित बंद की पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव तथा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे के साथ अगुवाई करते हुए बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने प्रदेश की नीतीश कुमार सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह सरकार गरीबी को मिटाने के बजाये गरीब को मिटाने पर तुली है. उन्होंने प्रदेश में बालू की बंदोबस्ती पुरानी नीति के तहत करने को गुमराह करने वाला और अस्पष्ट बताते हुए आरोप लगाया कि पटना उच्च न्यायालय द्वारा नयी नियमावली के तहत बालू की बिक्री पर रोक लगाये जाने के मद्देनजर मुख्य सचिव ने गोलमाल जवाब देने का काम किया है.

तेजस्वी बोले…
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि प्रदेश में बालू के खनन पर रोक के कारण जहां बेरोजगारी के कारण मजदूरों का काम की तलाश में इस प्रदेश से अन्य राज्यों की ओर पलयान जारी है वहीं इसके कारण सरकारी निर्माण कार्य भी बाधित हैं. उन्होंने कहा कि जब तक राज्य सरकार द्वारा स्थिति पूरी तरह स्पष्ट नहीं की जाती जनहित में इसको लेकर उनकी पार्टी द्वारा आंदोलन और संघर्ष जारी रहेगा. बंदी में शामिल पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने मांग की कि बालू की आपूर्ति प्रदेश में पूर्व की भांति होनी चाहिए.

जदयू का आरोप
बिहार में सत्तासीन जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद पर बालू माफिया के साथ सांठगांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्य सचिव के कल यह घोषणा किए जाने कि बालु घाटों की बंदोबस्ती पुरानी नीति के तहत की जायेगी आज की इस बंदी का कोई आैचित्य नजर नहीं आता.

भाजपा ने पूछा, राजद के बंद का क्या औचित्य
बिहार के पथ निर्माण मंत्री तथा प्रदेश में जदयू के साथ सत्तासीन भाजपा के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि जब राज्य सरकार ने पुरानी नीति पर ही बालू क्रय की बात मान ली और इस मसले पर पूरी बात स्पष्ट कर दी, तब राजद के बंद का क्या औचित्य? उन्होंने इस बंदी के दौरान सड़क जाम में फंसकर वैशाली और कटिहार जिलों में दो लोगों की मौत हो जाने का आरोप लगाते हुए पूछा कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है.

नंदकिशोर ने राजद के बंद को पूरी तरह फ्लाप बताते हुए आरोप लगाया कि राजद कार्यकर्ताओं ने बंद के नाम पर गुंडागर्दी की. उन्होंने कहा कि बालू माफिया के खिलाफ राज्य सरकार की हुई कार्रवाई से राष्ट्रीय जनता दल बुरी तरह तिलमिला गया है और राजद प्रमुख लालू प्रसाद का पूरा कुम्बा बालू माफिया के पक्ष में खड़ा है, पर बिहार की जनता ने बालू माफिया के समर्थन में राजद के बंद को पूरी तरह नकार दिया.

कोसी-पूर्व बिहार में असरदार
राजद का बिहार बंद कोसी-पूर्व बिहार में असरदार रहा. रेल व सड़क यातायात बुरी तरह प्रभावित हुई. सड़कों पर वाहन नहीं चले और जगह-जगह राजद समर्थकों ने सड़क जाम कर तथा सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. कई जगहों पर बंद समर्थक व दुकानदारों में झड़प भी हुई. मुंगेर में झड़प के बाद पथराव में उप मेयर जख्मी हो गये.

मधेपुरा में राजद कार्यकर्ताओं-व्यवसायियों के बीच झड़प
मधेपुरा में बंद असरकारी रहा. जिला मुख्यालय सहित कई अन्य जगहों पर मारपीट की छिटपुट घटनाएं हुईं, लेकिन थोड़ी ही देर में स्थिति सामान्य हो गयी. जिला मुख्यालय में आवागमन के सभी मुख्य सड़कों को बंद कर दिया गया था. लगभग सभी दुकानें बंद थी. मुरहो मार्केट के पास एक चाय दुकान को बंद कराने को लेकर तीखी बहस हो गयी. बाद में राजद जिलाध्यक्ष देवकिशोर यादव ने ही किसी तरह मामला शांत कराया.

उदाकिशुनगंज व गम्हरिया प्रखंड मुख्यालय में बंद करा रहे कार्यकर्ताओं और व्यवसायियों के बीच झड़प हो गयी. प्रशासन के हस्तक्षेप से मामला शांत कराया गया. वहीं गम्हरिया में भी बंद के दौरान दुकानदार कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाते हुए आक्रोशित हो गये. बाद में स्थानीय व्यापारियों की सहायता से थानाध्यक्ष ने मामला शांत कराया.

सहरसा में सरकार विरोधी नारेबाजी
सहरसा में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अहले सुबह से ही बैजनाथपुर-सोनबर्षा राज मुख्य सड़क मार्ग को घंटों जामकर यातायात ठप कर सरकार विरोधी नारेबाजी कर आक्रोश व्यक्त किया. उसके बाद आंदोलनकारियों ने स्थानीय बाजार को घूम-घूम कर बंद करा दिया.

सुपौल में सड़क जाम
सुपौल में कार्यकर्ताओं ने लोहिया चौक को जाम कर दिया. इसके अलावा सरायगढ़ के पास राजद प्रखंड अध्यक्ष रामनंदन यादव के नेतृत्व में इमरजेंसी सेवा छोड़ एनएच 57 और एनएच 327 ए को तीन घंटे तक जाम रखा.

भागलपुर में ट्रेन रोकी, बस में तोड़फोड़
राज्य सरकार के विरोध में गुरुवार को राजद कार्यकर्ताओं ने भागलपुर से आनंद विहार जानेवाली अप विक्रमशिला एक्सप्रेस को रोक दिया. कार्यकर्ताओं ने सुबह आठ बजे से ही पूरे शहर को बंद कराना शुरू कर दिया था. जीरोमाइल, तिलकामांझी चौक, आदमपुर सहित मुख्य मार्ग के बाजार आदि को बंद कराया. स्टेशन बंद होने के पहले कार्यकर्ता डिक्सन मोड़ स्थित प्राइवेट बस स्टैंड जाकर खड़ी बस में तोड़-फोड़ की. एक बस के शीशे को तोड़ डाला.

अररिया में सड़क यातायात बाधित
अररिया में राजद कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सड़क जाम कर यातायात बाधित किया. जोगबनी से कटिहार जा रही पैसेंजर ट्रेन को फारबिसगंज व अररिया स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने रोक दिया. इसके अलावा एनएच जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लगी रही.

पूर्णिया में व्यापक असर
पूर्णिया में राजद द्वारा आहूत बिहार बंद का गुरुवार को व्यापक असर देखने को मिला. सुबह से ही राजद कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आये. इस वजह से सड़कों पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया. भारी वाहनों को मुख्य सड़कों पर खड़ा कर आवागमन को अवरुद्ध किया गया.

मुंगेर में बंद असरदार
मुंगेर में भी बंद असरदार रहा. शहर के बेकापुर जुबली वेल के पास बंद समर्थक एवं दुकानदारों के बीच झड़प के बाद पथराव में मुंगेर नगर निगम के उपमेयर सुनील राय घायल हो गये. बंद समर्थकों ने शहर के सभी बैंक, डाकघर, सरकारी व निजी विद्यालय, पेट्रोल पंप को जहां बंद करा दिया. वहीं पूरबसराय में रेलवे अंडरब्रिज, सफियाबाद में एनएच-80 व बांक के पास मुंगेर-बरियारपुर मार्ग को जाम कर दिया. इसके कारण यातायात पूरी तरह ठप रहा.

लखीसराय में दुकानें बंद
लखीसराय में राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष सह सूर्यगढ़ा विधायक प्रहृलाद यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से बाजार की दुकान बंद कराया. प्रखंड में भी कार्यकर्ता सड़क पर उतरे.

जमुई में मुख्य मार्ग पर सड़क यातायात ठप
जमुई में राजद कार्यकर्ताओं द्वारा कचहरी चौक पर धरना देने के कारण दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सोनो में कार्यकर्ताओं ने एनएच 333 जमुई-चकाई मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.

बांका में ट्रेन परिचालन प्रभावित
बांका में सुबह से ही कार्यकर्ता सड़क पर उतर आये. चौक-चौराहे पर आवागमन को बंद कर दिया. बांका रेलवे स्टेशन पर करीब तीन घंटे तक इंटरसिटी ट्रेन को भागलपुर जाने से रोक दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें