27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंटर परीक्षा में मुन्ना भाई पर कसेगा शिकंजा

भागलपुर : इंटर परीक्षा में इस बार मुन्ना भाई शायद ही बैठ पाएं. अधिक उम्र के और फर्जी छात्र परीक्षा नहीं दे पायेंगे. एडमिट कार्ड में चेहरा बदल कर केंद्रों में प्रवेश करना मुश्किल होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर सभी स्कूलों ने इस बार सेंटअप एग्जाम में शामिल विद्यार्थियों की सूची की […]

भागलपुर : इंटर परीक्षा में इस बार मुन्ना भाई शायद ही बैठ पाएं. अधिक उम्र के और फर्जी छात्र परीक्षा नहीं दे पायेंगे. एडमिट कार्ड में चेहरा बदल कर केंद्रों में प्रवेश करना मुश्किल होगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देश पर सभी स्कूलों ने इस बार सेंटअप एग्जाम में शामिल विद्यार्थियों की सूची की सॉफ्ट-हार्ड कॉपी शिक्षा विभाग को उपलब्ध करवायी है. सूची में स्टूडेंट का नाम, पता, उम्र, तस्वीर समेत सारी जानकारी है. पहली बार यह व्यवस्था की गयी है.

अगर इस पर अमल हुआ, तो मुन्ना भाई के लिए परीक्षा दे पाना नामुमकिन होगा.

शिक्षा विभाग को वसुधा केंद्रों की जानकारी नहीं: इंटर में प्राइवेट कैंडिडेट को वसुधा केंद्रों में जाकर आवेदन भरना है, लेकिन जिले में कितने वसुधा केंद्र हैं शिक्षा विभाग को इसकी जानकारी नहीं है. विभाग के अधिकारी ने बताया कि इसकी सूची तैयार की जा रही है. अधिकतर स्कूलों में ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की व्यवस्था नहीं है. उन्हें साइबर कैफे या इन्हीं केंद्रों में शरण लेनी होगी.
इंटर परीक्षा के लिए आज से भरे जायेंगे फॉर्म : इंटर परीक्षा 2018 के लिए आज से फॉर्म भरे जायेंगे. तीन से नौ दिसंबर तक बिना विलंब शुल्क और 10 से 12 तक विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा होगा. नियमित व स्वतंत्र छात्रों के लिए बिना विलंब शुल्क के 1200 व विलंब शुल्क के साथ 1300 रुपये लिया जायेगा. फॉर्म में दिये मोबाइल नंबर और ई मेल आइडी पर परीक्षा संबंधी जानकारी परीक्षार्थियों को मिलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें