भागलपुर : इस माह में 18 नवंबर शनिवार को अमावस्या का योग बन रहा है. इससे बाल शोभन योग बन रहा है. शनि के साथ बुध और चंद्रमा की युक्ति से खेती एवं व्यापार में बढ़ोतरी के संकेत हैं.
27 योगों में एक है शोभन योग : ज्योतिषाचार्य डॉ सदानंद झा बताते हैं कि 1987 में यह योग बना था. 30 साल के बाद फिर यह योग बन रहा है. इस योग पर दान-पुण्य से लेकर खरीदारी करना और नये कार्यों की शुरुआत शुभ रहेगा. इस दिन पूजन व अनुष्ठान से शनि देव की कृपा जरूर बरसेगी. अभी शनि धनु राशि में मार्गी है तथा इस समय वृश्चिक, धनु व मकर राशि पर शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव चल रहा है.
वृषभ व कन्या राशि पर ढय्या का प्रभाव चल रहा है. सभी 27 योगों में शोभन योग नाम का भी एक योग है. यह योग यदि शनिवार को आये, तो इससे उस दिन का नक्षत्र और तिथि का प्रभाव कई गुना अधिक बढ़ जाता है. यदि तिथि में अन्य कोई भी दोष है, तो वह भी इस योग के होने से समाप्त हो जाता है.
शनि मंदिरों में होगा आयोजन : शहर के सभी शनि मंदिरों में आयोजन होगा. खासकर एमपी द्विवेदी रोड स्थित प्राचीन भगवान निलांजन शनिदेव मंदिर में शनिचरी अमावस्या मनायी जायेगी. शनि मंदिर के पुजारी परमेश्वरानंद उर्फ काला बाबा ने बताया कि शनि मंदिर में सरसों के तेल से शनिदेव का अभिषेक किया जायेगा.
इस दिन सरसों तेल से दीपक जलाना जरूरी है. काला कंबल, काला उड़द दाल, काला तिल, लोहा आदि दान करना चाहिए. शनि का पौधा लगाने से घर में सुख व समृद्धि बनती है.
