सुविधा. रात आठ बजे के बाद खुलता है काउंटर
Advertisement
भागलपुर स्टेशन पर अब 24 घंटे मिलेगा रिजर्वेशन टिकट
सुविधा. रात आठ बजे के बाद खुलता है काउंटर भागलपुर : रेल यात्रियों और शहरवासियों के लिए खुशखबरी है. भागलपुर रेलवे स्टेशन पर अब 24 घंटे करंट रिजर्वेशन टिकट की सुविधा मिल रही है. अब किसी रात में भी किसी भी समय आप करंट टिकट कटा सकते हैं. इतना ही नहीं रात में अगर आपको […]
भागलपुर : रेल यात्रियों और शहरवासियों के लिए खुशखबरी है. भागलपुर रेलवे स्टेशन पर अब 24 घंटे करंट रिजर्वेशन टिकट की सुविधा मिल रही है. अब किसी रात में भी किसी भी समय आप करंट टिकट कटा सकते हैं. इतना ही नहीं रात में अगर आपको टिकट लौटाना है, तो यह सुविधा भी आपको इस स्टेशन पर 24 घंटे मिलेगी. भागलपुर स्टेशन के सामान्य श्रेणी टिकट काउंटर संख्या 11 पर यह सुविधा मिलनी शुरू हो गयी है. यात्रियों को अब करंट आरक्षित टिकट और टिकट रिफंड कराने के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. यह सुविधा होने से किसी भी यात्री को इस तरह की परेशानी का सामना करना नहीं पड़ेगा.
पहले रात को आठ बजे रिजर्वेशन काउंटर के चारों काउंटर के बंद हो जाने के बाद यात्रियों को परेशानी होती थी. रिजर्वेशन टिकट के लिए यात्रियों को सुबह का ही इंतजार करना होता था. सुबह का टिकट अगर लौटाना होता था वह भी नहीं हो पाता था. यह सुविधा होने से यात्रियों कई परेशानी से छुटकारा मिला.
रविवार को दो बजे दिन के बाद ही खुल जाता है यह काउंटर : सोमवार से शनिवार को सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक रिजर्वेशन के चारों काउंटर खुले रहते हैं. काउंटर बंद होने के बाद करंट काउंटर खुल जाता है जो रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक खुला रहता है. रविवार को रिजर्वेशन काउंटर दो बजे बंद हो जाता है. दो बजे के बाद से ही करंट काउंटर खुल जाता है जहां से यात्रियों को टिकट मिलना शुरू हो जाता है. एक अधिकारी के अनुसार इस काउंटर के खुलने से यात्रियों की कई परेशानी दूर हुई.
सामान्य श्रेणी के 11 नंबर टिकट काउंटर पर मिल रहा करंट रिजर्वेशन टिकट और टिकट रिफंड की सुविधा
रात 8 बजे से सुबह आठ बजे तक खुलता है यह काउंटर, दो पालियों में होती है ड्यूटी
इस काउंटर पर यह
है नियम
करंट काउंटर पर टिकट कटाने के लिए एक्सप्रेस ट्रेन खुलने के आधा घंटे पहले करंट रिजर्वेशन टिकट कटाया जाता है. जिस ट्रेन में सीट खाली रहती है, उस ट्रेन का टिकट मिल जाता है. उसी प्रकार कन्फर्म टिकट चार घंटे पहले लौटाया जा सकता है. वहीं वेटिंग टिकट ट्रेन खुलने के आधा घंटे ही लौटाया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement