11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऐश डाइक का काम रोकना तर्कसंगत नहीं: प्रबंधन

कहलगांव : एनटीपीसी के एकचारी व भोलसर पंचायत के भूविस्थापित युवा बेरोजगारों द्वारा रोजगार की मांग को लेकर एनटीपीसी के ऐश डाइक में पाइपलाइन के काम को रोक अनिश्चितकालीन धरना दिये जाने पर प्रबंधन ने कहा है कि यह तर्कसंगत नहीं है. प्रबंधन द्वारा प्रशासन के समक्ष बैठक मेें कई बार बताया गया कि परियोजना […]

कहलगांव : एनटीपीसी के एकचारी व भोलसर पंचायत के भूविस्थापित युवा बेरोजगारों द्वारा रोजगार की मांग को लेकर एनटीपीसी के ऐश डाइक में पाइपलाइन के काम को रोक अनिश्चितकालीन धरना दिये जाने पर प्रबंधन ने कहा है कि यह तर्कसंगत नहीं है. प्रबंधन द्वारा प्रशासन के समक्ष बैठक मेें कई बार बताया गया कि परियोजना में कार्य की संभावनाये तथा रिक्तियां सीमित होने की बजह से भूविस्थापित परिवार के किसी एक सदस्य को ही उपलब्धता के आधार पर अस्थायी नौकरी दी जा सकती है.

इसके अलावा भूविस्थापितों द्वारा प्रस्तुत कागजात के आधार पर मात्र चार की आवेदकों की पात्रता बनती है. कुछ आवेदकों के परिवार के सदस्य पहले से ही यहां संविदा मजदूर के रूप में कार्यरत हैं. 26 आवेदकों में से कई पहले से ही कोऑपरेटिव सोसाइटी के सदस्य हैं, जिन्हें संविदा प्राथमिकता दी जा रही है. सोसाइटी के लाभ में उनकी भी हिस्सेदारी है. यदि उनको हिस्सा नहीं मिल रहा है तो प्रबंधन उसकी जांच कर संबंधित दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करेगा.

प्रबंधन द्वारा दिये इन आश्वासनों के बावजुद धरने पर बैठकर ऐश डाईक का काम रोकना अनुचित है. इसके कई राज्यव्यापी दूरगामी प्रभाव पूरे बिहारवासियों को झेलना पड़ सकता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel