9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhagalpur News: ग्राम परिवहन योजना से भागलपुर 11 व बांका में 6 एंबुलेंस की खरीद लंबित,जानें क्या है मामला

Bhagalpur News: मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन एंबुलेंस योजना अंतर्गत भागलपुर जिले में 32 के विरुद्ध 21 और बांका में लक्ष्य 22 के विरुद्ध 16 एंबुलेंस की प्राप्ति कर ली गयी है. इसी तरह भागलपुर में 11 व बांका में छह एंबुलेंस खरीद का लक्ष्य लंबित है.

भागलपुर: क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार के संयुक्त आयुक्त सह सचिव वारिश खान ने शनिवार को परिवहन विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति व यातायात व्यवस्था से संबंधित मामलों को लेकर बैठक की. मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन एंबुलेंस योजना अंतर्गत भागलपुर जिले में 32 के विरुद्ध 21 और बांका में लक्ष्य 22 के विरुद्ध 16 एंबुलेंस की प्राप्ति कर ली गयी है. इसी तरह भागलपुर में 11 व बांका में छह एंबुलेंस खरीद का लक्ष्य लंबित है. बांका के डीटीओ ने बताया कि एक एंबुलेंस इस माह खरीद की जायेगी. इस योजना में दोनों जिलों को लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने का निर्देश दिया गया.

योजना अंतर्गत वाहनों के क्रय करने के निर्देश

मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना अंतर्गत वाहनों के क्रय करने के लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. इसमें बांका के जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि विभाग की ओर से आवंटन उपलब्ध करा दी गयी है, जिसे एक सप्ताह के अंदर लाभुकों को भुगतान कर दिया जायेगा. इसमें भागलपुर जिले की प्रगति औसत है. गुड्स कांट्रैक्ट कैरेज परमिट का कोई मामला अगस्त का लंबित नहीं पाया गया. भागलपुर जिले में 3414 वाहनों का निबंधन अगस्त में किया गया और बांका में 972 वाहनों का निबंधन हुआ.

अगस्त में 1096 चालक लाइसेंस किये गए निर्गत

भागलपुर में चालक लाइसेंस अगस्त में 1096 निर्गत किया गया और छह लंबित है, जबकि बांका जिले में 78 चालक लाइसेंस निर्गत किया गया है और 449 मामले इएमएस बार कोड समाप्त होने के कारण लंबित है. इसे शीघ्र निष्पादित करने का निर्देश दिया गया. बस स्टैंड निर्माण के दूसरे चरण में बांका का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है और भागलपुर में 17 में 13 का कार्य संपन्न हो चुका है. शेष चार स्टैंड का भौतिक रूप से तैयार हो चुका है, लेकिन आवंटन के कारण हैंडओवर-टेकओवर नहीं हुआ है.

दोनों जिले में टेस्टिंग ट्रैक व ट्रेनिंग स्कूल का काम पूरा

ड्राइविंग टेस्टिंग ट्रैक व ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल का कार्य दोनों जिले में पूर्ण हो चुका है. बांका जिले का अगस्त का राजस्व संग्रह का लक्ष्य एक करोड़ 82 लाख था, जिसमें एक करोड़ 32 लाख 54 हजार राजस्व संग्रह किया गया है. भागलपुर जिले का लक्ष्य छह करोह 42 लाख था, जिसमें छह करोड़ 48 लाख 30 हजार रुपये का संग्रह किया गया. बांका के जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि लक्ष्य के अनुरूप राजस्व संग्रह की कार्रवाई की जाये. भागलपुर में तीन लाख 78 हजार, जबकि बांका में पांच लाख नौ हजार 300 रुपये दंड की वसूली की गयी. डीटीओ को निर्देश दिया गया कि प्रवर्तन अवर निरीक्षक बिनोद कुमार से चार अगस्त के वाहनों की जांच के संबंध में स्पष्टीकरण करें.

बाहरी बसों पर भी परमिट शर्त लिखना जरूरी

जिला परिवहन पदाधिकारियों ने बताया कि इस प्राधिकार के अंतर्गत निर्गत बसों के परमिट की शर्तों का अंकन लगभग बसों में करवा दिया गया है. जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि इस प्राधिकार क्षेत्र से गुजरनेवाले अन्य प्राधिकार से निर्गत परमिट धारी बसों पर भी परमिट की शर्तों का अंकन करवाते हुए रिपोर्ट उपलब्ध करायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें