21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur: एक माह चलने के बाद ही भागलपुर-देवघर मेमू स्पेशल ट्रेन हुई बंद, देवघर जाने वाले यात्रियों को लगा झटका

Bhagalpur, ललित किशोर मिश्र: यात्रियों की सुविधा के लिए इस्टर्न रेलवे द्वारा एक माह पहले शाम 3:30 बजे भागलपुर से देवघर चलने वाली मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया है. इस ट्रेन का परिचालन 16 मई 2025 से बंद कर दिया है.

Bhagalpur, ललित किशोर मिश्र: यात्रियों की सुविधा के लिए इस्टर्न रेलवे द्वारा एक माह पहले शाम 3:30 बजे भागलपुर से देवघर चलने वाली मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन बंद कर दिया है. इस ट्रेन का परिचालन 16 मई 2025 से बंद कर दिया है. इस ट्रेन बंद होने का पत्र इस्टर्न रेलवे द्वारा जारी किया गया है. इस ट्रेन के बंद होने से भागलपुर के लोग मायूस हो गये हैं. कारण इस ट्रेन का समय इतना अच्छा है कि जिन लोगों को देवघर दर्शन के जाना होता था वो इस ट्रेन से जाते थे और दूसरे दिन दर्शन कर समय पर अपने घर लौट जाते थे. इसके अलावे इस ट्रेन का भाड़ा भी काफी कम था. मात्र तीस रुपये में भागलपुर से देवघर का सफर तय हो जाता था.

से भागलपुर से देवघर का भाड़ा डेढ़ सौ रुपये से अधिक

बस से भागलपुर से देवघर का भाड़ा डेढ़ सौ रुपये से अधिक है. देवघर में ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल के कारण यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इस ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया था. इस ट्रेन का परिचालन पहले 12 अप्रैल से 19 अप्रैल तक के लिए किया गया. फिर इसे बढ़ाकर 19 अप्रैल से 25 अप्रैल तक के लिए किया गया. फिर 25 अप्रैल से दो मई तक के लिए किया गया. फिर पांच मई तक के लिए बढ़ाया गया. फिर इसे 13 मई तक चलाया गया. 14 मई को इस ट्रेन को कैंसिल किया गया. यह ट्रेन भागलपुर से 03148 ट्रेन नंबर बनकर जाती थी , फिर देवघर से 03147 बनकर भागलपुर आती थी. भागलपुर से देवघर का सफर पांच घंटे का था.

शाम 3:30 बजे भागलपुर से देवघर के रवाना होती थी ट्रेन

यह ट्रेन हर दिन शाम 3:30 बजे भागलपुर स्टेशन से देवघर के लिए रवाना होती थी. ट्रेन शाम 7:30 बजे देवघर स्टेशन पहुंच जाती थी. यही ट्रेन फिर देवघर से गोड्डा के लिए जाती थी. फिर गोड्डा से देवघर और फिर देवघर से भागलपुर से सुबह 11:30 बजे रवाना होती था. ट्रेन के भागलपुर आने का समय दिन के 14:50 बजे समय है. हर दिन भागलपुर से यह ट्रेन खुलती थी, फिर दूसरे दिन यह ट्रेन भागलपुर आती थी. एक फेरा भागलपुर से देवघर व एक फेरा देवघर से भागलपुर के लिए होता था.

8 स्टेशन होकर देवघर पहुंचती थी मेमू स्पेशल ट्रेन

यह ट्रेन भागलपुर रेलवे स्टेशन से खुुूलने के बाद आठ स्टेशन पर रुकर सवारी लेने के बाद देवघर स्टेशन पहुंचती थी. भागलपुर स्टेशन से खुलने के बाद यह ट्रेन टेकानी, धौनी, बाराहाट, मुरहरा, बांका, करझौसा, कटोरिया, चांदन के बाद देवघर स्टेशन पहुंचती थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कोट

इसे स्पेशल मेमू ट्रेन के रूप में चलाया गया था. 16 मई से इसके परिचालन को बंद किया गया है. लेकिन आने वाले दिनों में इस ट्रेन को नियमित किया जायेगा. सावन में कावंरियों की भीड़ काफी अधिक रहती है. इसलिए इस ट्रेन को नियमित करने की तैयारी चल रही है. यतीश कुमार, प्रभारी डीआरएम, मालदा डिवीजन

इसे भी पढ़ें: Bihar: 29947 करोड़ की लागत से औरंगाबाद में बनेगा पावर प्लांट, PM मोदी बिहार को देंगे बड़ी सौगात

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel