वाल्मीकि नगर. थाना क्षेत्र के टंकी बाजार स्थित दुर्गा मंदिर हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर से वाल्मीकि नगर के युवाओं, व्यवसायी व बच्चों द्वारा गुरुवार की शाम कैंडल मार्च निकाल पहलगाम के शहीदों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी और आक्रोश जताया. कैंडल मार्च का आयोजन टंकी बाजार के युवाओं व व्यवसायियों के नेतृत्व में स्थानीय युवा व अन्य ग्रामीण द्वारा किया गया. युवाओं व व्यवसायियों ने बताया कि मेन रोड टंकी बाजार होते हुए तीन. आरडी पुल चौक, गोल चौक से गंडक बराज तक श्रद्धांजलि एवं कैंडल मार्च निकाला गया. कैंडल मार्च के दौरान युवाओं द्वारा पाकिस्तान व आतंकवादियों की जमकर भर्त्सना की गयी. इस दौरान पहलगाम के शहीद अमर रहे आदि नारा लगाते हुए उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गयी. स्थानीय लोगों में संतोष जायसवाल, राजेश साह,चन्द्र मौली कुमार सिंह, सम्राट आनंद सिंह,आदि ने संयुक्त रूप से बताया कि देश की सुरक्षा के लिए हमारी आर्मी सक्षम है. केंद्र की मोदी सरकार इस पर कठोर निर्णय लें.जो आतंकवादियों व उनके पनाहगारों के लिए एक सबक हो. सिंधु जल समझौते को रद्द करना भारत सरकार की दे रहा है दुरुस्त आए की कहावत को चरितार्थ करता है. आतंकी और आतंकियों को पनाह देने वाले किसी भी शख्स के साथ भारत सरकार कठोरता से निपटे. देर शाम तक चले इस कैंडल मार्च के दौरान विभिन्न नारों की आवाज से पूरा वाल्मीकि नगर गुंजायमान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

