20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात वाहन की ठोकर से खाना खाकर टहल रहे इंजीनियर युवक की मौत

नौतन प्रखंड क्षेत्र के मंगलपुर गुदरिया पंचायत के वार्ड नंबर 7 बनकटवा में रविवार की देर रात्रि करीब 11 बजे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से इंजीनियर युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है.

नौतन/जगदीशपुर. नौतन प्रखंड क्षेत्र के मंगलपुर गुदरिया पंचायत के वार्ड नंबर 7 बनकटवा में रविवार की देर रात्रि करीब 11 बजे एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से इंजीनियर युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए गर्वनमेंट मेडिकल कॉलेज बेतिया भेज दिया. मृतक की पहचान मुकुल राम का 24 वर्षीय पुत्र प्रीतम राज उर्फ बिक्की के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मृतक के पिता ने बताया कि रविवार की रात उनका लड़का खाना खाकर टहल रहा था, तभी बेतिया की ओर से तेज रफ्तार से आ रही गाड़ी ने रौंद दिया. हो हल्ला सुनकर जब परिजन घटनास्थल पर गए तो देखा कि उनका लड़का सड़क किनारे मृत अवस्था पड़ा है. घटना से मृत युवक का चेहरा कुचलकर बुरी तरह से बिखर गया था. परिजनों ने बताया कि मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था, वह राजस्थान से इंजीनियरिंग कर विदेश जाने की तैयारी में था, तभी रविवार की देर रात्रि खाना खाकर टहल रहा था, तभी तेज रफ्तार से आ रही अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया एवं आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है. इधर घटना के बाद परिजनों का र-रो कर बुरा हाल है गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel