9.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फार्मर आईडी बनाने का काम जोर शोर से, किसानों की पहुंच रही भीड़

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मैनाटाड़ प्रखंड में कुल 15,169 पंजीकृत किसानों का फार्मर आईडी बनाने का काम कैंप लगाकर किया जा रहा है.

मैनाटांड़. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मैनाटाड़ प्रखंड में कुल 15,169 पंजीकृत किसानों का फार्मर आईडी बनाने का काम कैंप लगाकर किया जा रहा है. कड़ाके के पड़ रहे ठंड के बावजूद किसान कैंप में पहुंचकर अपना रजिस्ट्रेशन और फार्मर आईडी बनाने का काम करवा रहे हैं. जिला नोडल अधिकारी अमरेंद्र कुमार, बीडीओ दीपक राम, सीओ आशीष आनंद और बीएओ रमेश कुमार गुप्ता ने पंचायतों में लगे कैंप में जाकर निरीक्षण किया. साथ ही कैंप में प्रतिनियुक्त कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये. शुक्रवार को प्रखंड के डमरापुर, सुखलही, सकरौल, टोला चपरिया, रामपुर, मैनाटाड़ और सगरौवा पंचायत में कैंप लगाकर मिशन मोड में किसानों का फार्मर आईडी बनाया गया. वहीं कई किसानों का सूची में नाम नहीं रहने के कारण उनका फार्मर आईडी नहीं बन पाया. जिससे किसानों में आक्रोश भी देखा गया. वहीं बीएओ रमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिन किसानों का प्रथम फेज के सूची में नाम नहीं है. उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है. अगले कैंप में सभी छूटे किसानों का नाम आ जायेगा. फिर फार्मर आईडी का काम पूरा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel