नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के हरसरी गांव के समीप रेलवे ट्रैक पर एक महिला की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गई. घटना 15 अगस्त की दोपहर की बताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने शव को रेलवे ट्रैक के किनारे देखा और इसकी सूचना शिकारपुर पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया. मृतका की पहचान राजपुर गांव वार्ड संख्या 10 निवासी राजन बैठा की पत्नी 35 वर्षीय श्रीमती देवी के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि मृतका मानसिक रूप से बीमार थीं और उनका इलाज गोरखपुर में चल रहा था. शुक्रवार को वे घर से बिना बताए निकल गई थीं. परिजनों को पुलिस ने घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई. मृतका के दो बच्चे हैं, जिनमें एक का उम्र लगभग 14 वर्ष और बेटी का उम्र करीब सात वर्ष बताया गया है. थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह ने बताया कि शव क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

