20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संजय की जीत की सारथी रहीं पत्नी डॉ मंजू

इन सभी के बीच चर्चा यह भी है कि इस बार चुनाव की कठिन चुनौतियों के बीच डॉ संजय की जीत में उनकी पत्नी और शहर की सुप्रसिद्ध चिकित्सका डॉ मंजू चौधरी परदे के पीछे की सारथी बनकर उभरी हैं.

बेतिया . पश्चिम चंपारण लोकसभा से भाजपा के नव निर्वाचित सांसद डॉ संजय जायसवाल ने भले ही लगातार चौथी बार जीत का स्वाद चख लिया हो, लेकिन इस बार चुनाव में चुनौतियां काफी अधिक थीं. समर्थन और विरोध का खेल खेला जा रहा था. तमाम षड़यंत्र रचे गये थे. सोशल मीडिया पर अफवाहों का दौर चलाकर भी माहौल बदलने के प्रयास जारी थे. लेकिन इन सबके बीच डॉ संजय ने न सिर्फ सभी षड़यंत्रों को कुचलने में कामयाब हुए बल्कि जीत का चौका भी लगाया.

डॉ संजय की जीत के बाद अब एनडीए कार्यकर्ताओं में जश्न है. मिठाईयां बांटी जा रही हैं. आतिशबाजी का दौर जारी है. अबीर गुलाल भी उड़ाये गये हैं. लेकिन इन सभी के बीच चर्चा यह भी है कि इस बार चुनाव की कठिन चुनौतियों के बीच डॉ संजय की जीत में उनकी पत्नी और शहर की सुप्रसिद्ध चिकित्सका डॉ मंजू चौधरी परदे के पीछे की सारथी बनकर उभरी हैं. चुनाव प्रचार अभियान में जहां डॉ मंजू ने गांव-गांव घुमकर अपने पति के लिए वोट मांगे. वहीं डोर टू डोर पहुंच कर मोदी सरकार की नीतियों के बारे में भी लोगों को बताया. इतना ही नहीं वह लगातार कार्यकर्ताओं के संपर्क में रहीं और उनका मनोबल बढ़ाती रहीं. तेज धूप व चिलचिलाती गर्मी की परवाह किये बेगैर डॉ मंजू ने लगातार चुनावी प्रचार अभियान में हिस्सा लिया. यह पहला मौका था, जब डॉ मंजू ने चुनाव में अपने पति की जीत के लिए इतनी कड़ी मेहनत की थीं. नतीजा बेहतर चुनाव प्रबंधन, कार्यकर्ताओं के सहयोग और समर्थन से डॉ संजय ने शानदार जीत हासिल की.

प्रधानमंत्री के सुरक्षित मातृत्व अभियान से प्रेरित होकर शुरू किया मुफ्त इलाज

वैसे तो प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत हर माह की नौ तारीख को सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं के निशुल्क जांच व इलाज की सुविधा है, लेकिन प्रधानमंत्री के इस अभियान को डॉ मंजू चौधरी ने भी अपनाया है. शहर की सुप्रसिद्ध महिला चिकित्सक डॉ मंजू चौधरी खुद प्रधानमंत्री के इस अभियान से प्रेरित होकर वर्ष 2016 से ही हर माह की 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच व इलाज करती हैं. 9 तारीख को उनके क्लीनिक में गर्भवती महिलाओं की भारी भीड़ लगती है. जहां इन्हें निशुल्क जांच व इलाज दिया जाता है.

एनडीए कार्यकर्ताओं की बदौलत मिली जीत

डॉ संजय जायसवाल की जीत के पीछे एनडीए कार्यकर्ताओें व समर्थकों की कड़ी मेहनत शामिल हैं. चुनाव में भाजपा के नेता व कार्यकर्ता लगातार साथ रहे. जबकि कई परदे के पीछे के योद्धा रहे. पार्टी के मौजूदा व पूर्व विधायकों ने भी डॉ संजय की जीत के लिए लगातार चुनाव प्रचार अभियान चलाया. जिलाध्यक्ष रूपक लाल श्रीवास्तव ने बताया कि डॉ संजय की यह जीत पश्चिम चंपारण की समस्त जनता, भाजपा और एनडीए के एक-एक नेता व कार्यकर्ता की जीत है. वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष दीपेंद्र सर्राफ ने डॉ संजय की जीत पर सभी को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel