मधुबनी. स्थानीय प्रखंड अंतर्गत खोतहवा पंचायत के देवीपुर गांव में बिहार-उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाली मुख्य सड़क इन दिनों जल जमाव की समस्या से जूझ रही है. लगातार बारिश हो या नहीं भी हो परंतु जल जमाव रहता ही है. ग्रामीण दीनानाथ गुप्ता, रामप्रवेश चौधरी, अशर्फी चौधरी, संजय चौधरी आदि का आरोप है कि विधायक चुनाव के समय ही आए थे. उसके बाद इस गांव में कोई भी नेता नहीं आया. अब हाल यह है कि बारिश और जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़क पर जगह-जगह पानी भर गया है. नतीजतन राहगीरों और स्कूल जाने वाले बच्चों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क दो राज्यों को जोड़ने वाला अहम मार्ग है, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण इसकी हालत दिन-प्रतिदिन खराब होती जा रही है. पानी भरे गड्ढों से दोपहिया वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. वहीं पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार सड़क की मरम्मति और नाला सफाई की मांग प्रशासन के साथ जन प्रतिनिधियों से की गयी, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई. जल जमाव के कारण आसपास के घरों और दुकानों में भी संक्रमण गंदा पानी घुसने की आशंका बनी रहती है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द से जल्द सड़क की मरम्मति और जल निकासी की ठोस व्यवस्था नहीं की गयी तो वे आंदोलन का सहारा लेने को मजबूर होंगे और वोट का भी बहिष्कार करेंगे. फिलहाल लोगों की परेशानी लगातार बढ़ती जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

