23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामधाम मोहल्ले में जल जमाव को लेकर गोलबंद हुए वार्ड पार्षद

नगर के वार्ड नंबर 26 राम धाम मोहल्ले की मुख्य सड़क में जल जमाव की समस्या को लेकर बुधवार को नगर के वार्ड पार्षद व प्रतिनिधि गोल बंद होकर जल जमाव की समस्या को लेकर नप प्रशासन की लापरवाही व शिथिलता का जिम्मेदार बताया.

बगहा. नगर के वार्ड नंबर 26 राम धाम मोहल्ले की मुख्य सड़क में जल जमाव की समस्या को लेकर बुधवार को नगर के वार्ड पार्षद व प्रतिनिधि गोल बंद होकर जल जमाव की समस्या को लेकर नप प्रशासन की लापरवाही व शिथिलता का जिम्मेदार बताया. साथ ही इसकी सूचना नगर प्रशासन को भी अवगत कराया. वही स्थानीय वार्ड 26 के वार्ड पार्षद सुमन देवी के नेतृत्व में करीब एक दर्जन वार्ड पार्षदों ने जल जमाव के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाया है. इस दौरान वार्ड पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि राजू सिंह ने बताया कि विगत 5 वर्ष पूर्व वार्ड में जल निकासी को लेकर नप प्रशासन द्वारा 24.95 लाख की लागत से नाली का निर्माण हुआ था. लेकिन नाली का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं हुआ. साथ ही नाले का लेवल नहीं रहने से जल निकासी की समस्या यथावत बनी रही. ऐसे में हल्की बारिश के साथ वार्ड में जल जमाव की समस्या अभी भी बनी हुई हैं. जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय लोग के शिकायत से नला निर्माण कराया. ठेकेदार का भी पेमेंट अभी भी अवरुद्ध है. इधर वार्ड पार्षदों के एकजुट होने की सूचना पर नगर परिषद के ईओ सरोज कुमार बैठा, सभापति प्रतिनिधि पप्पू गुप्ता वार्ड 26 पहुंचे एवं समस्या से अवगत हुए. साथ ही उन्होंने वार्ड पार्षदों को जल जमाव से शीघ्र निकासी का आश्वासन दिलाया . नगर परिषद के ईओ ने बताया कि वार्ड में जल जमाव की स्थिति बनी हुई है. जल निकासी को लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है. नाला की साफ सफाई कराने का निर्देश दिया. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के अंदर वार्ड में जल निकासी को लेकर पुख्ता प्रबंध कर दिया जाएगा. मौके पर वार्ड पार्षद जितेंद्र उर्फ पप्पू राव, वार्ड पार्षद अजय नाथ, संजय यादव, मो.गयासुद्दीन, अविनाश चौहान, अजय साहनी, जितेंद्र कुमार, विवेक गुप्ता समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel