23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय खेल दिवस पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, लौकरिया ने देवरिया को 2-0 से हराया

मेजर ध्यानचंद्र खेल दिवस के शुभ अवसर पर शनिवार को उच्च प्लस टू विद्यालय हरनाटांड़ परिसर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

हरनाटांड़. मेजर ध्यानचंद्र खेल दिवस के शुभ अवसर पर शनिवार को उच्च प्लस टू विद्यालय हरनाटांड़ परिसर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका आयोजन कोयला व खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे के द्वारा किया गया. वही वॉलीबॉल का उद्घाटन बगहा भाजपा के जिलाध्यक्ष अचिंत्य कुमार लल्ला ने किया और मुख्य अतिथि ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया. जिसमें वॉलीबॉल खेल में छह टीमों ने भाग लिया. पहले मुकाबले में हरनाटांड़ और लौकरिया की टीम आमने सामने थी और लौकरिया ने इस मुकाबले को 2-0 से अपने नाम कर लिया. जबकि दूसरे मुकाबला दरदरी और देवरिया की टीम के बीच खेला गया. जिसमें देवरिया ने दरदरी को 2-0 से हराया. वहीं फाइनल मुकाबला दरदरी बनाम लौकरिया के बीच खेला गया. जिसमें लौकरिया ने दरदरी को 2-0 से हराकर फाइनल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इस दौरान लौकरिया टीम के खिलाड़ी श्रीकांत कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. मौके पर प. चंपारण क्रीड़ा मंच के जिला संयोजक राजीव कुमार चौबे ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया. अंत में विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. खेल में रेफरी की भूमिका सुनील कुमार, दीरू कुमार व कृष्णा कुमार, उद्घोषक की भूमिका बिट्टू कुमार जायसवाल व विकास कुमार, स्कोरर की भूमिका गिरिजेश कुमार व सिद्धार्थ कुमार ने निभाई. मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विशाल पांडेय, क्रीड़ा मंच के जिला संयोजक गोविंद जायसवाल, प्रधानाध्यापक प्रकाश नारायण, हरनाटांड़ पंचायत के सरपंच मदन जायसवाल, चंपारण एग्रो फार्म के डायरेक्टर रवि शंकर नाथ तिवारी, रविशंकर नाथ तिवारी, शिक्षक संतोष कुमार, धनंजय मिश्र, सतीश कुमार व सुशील मिश्र के साथ दर्जनों लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel