गौनाहा ( पचं). वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के मगुराहा रेंज के टिकुला टोला बेलसंडी गांव में बुधवार को सुबह एक भालू घुसने लगा. उसको देखकर ग्रामीणों में काफी भय का माहौल कायम हो गया. पंचायत के सरपंच अमरजीत राम ने बताया कि भालू को गांव में घुसते देख सैकड़ों ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर भालू को खदेड़ने लगे. पटाखा बजने लगे. पटाखे की आवाज सुनकर भालू गांव के बगल के गन्ने के खेत में घुस गया है. ग्रामीण इम्तियाज आलम ने बताया कि इसकी सूचना मगुराहा रेंज को दे दी गई है. फिलहाल भालू को लेकर किसी बड़ी घटना की आशंका बनी हुई है. ग्रामीणों को डर है कि रात में भालू कहीं गांव में ना घुस जाए. जानकारी के लिए मंगुराहा रेंजर को फोन लगाया, तो बात नहीं हो सकी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

