नौतन. प्रखंड के सभी विकास मित्र, आवास पर्यवेक्षक व डाटा ऑपरेटर की एक विशेष बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. पदाधिकारी ने कहा कि सभी विकास मित्र अपने अपने पंचायत में सरकार के योजनाओं को महादलित बस्तियों में जाकर लोगों को बताकर उन्हें जागरूक करें. सही जांच कर महादलित परिवार के लोगों को आवास सर्वे में नाम जुड़वायें.इस कार्य में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. बैठक में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बिजली कनेक्शन आदि की भी जांच कर कर्मी अपने स्तर से उनका कार्य कराने में सहयोग करें. बीडीओ ने कहा कि आवास सहायक अपने-अपने पंचायत में रहकर प्रधानमंत्री आवास लाभुकों की सही जांच करके ही जिओ ट्रैकिंग करें. ताकि उन्हें दूसरे किस्त का भुगतान किया जा सके. जिस पंचायतों में महिला संवाद, अल्पसंख्यक संवाद, अनुसूचित जाति जनजाति के विशेष शिविर के दिन सभी विभाग के कर्मी मौजूद रहेंगे.अगर जांच में कर्मी नहीं पाए गये तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई तय माना जाएगा. मौके पर विकास मित्र लीलावती रंजन, परशुराम राम, आवास सहायक जितेंद्र कुमार, अनिल भारती, संजय यादव, कुंदन कुमार, राजेश कुमार, प्रभाकर कुमार ,प्रकाश कुमार, नंदू राम, नाजीर आशीष कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है