बेतिया. नगर के मीना बाजार स्थित राज इंटर कॉलेज समीप सोमवार की दोपहर टेंपो की ठोकर लगने के बाद दो पक्ष में हिंसक विवाद हुआ. इस दौरान तीन लोग जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से विवाद को शांत कराया गया. वहीं जख्मी में बसवरिया के मुन्ना आलम (32) तथा हाट सरैया के साहेब आलम (17) को गवर्नमेंट कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. जबकि, चोटिल टेम्पो चालक हाई सरैया के सज्जू की चिकित्सा किसी निजी नर्सिंग होम में जारी है. घायल मुन्ना आलम ने बताया कि वह कपड़ा सिलाई के दुकान में काम करता है। मीना बाजार में कैची में धार लगवाने के लिए जा रहा था. इस बीच राज इंटर गेट के समीप पहुंचा तो टेम्पो से उसको चोट लग गई. टेंपो सज्जू नामक व्यक्ति चला रहा था. इस बीच सज्जू ने हमला कर दिया. उसके समर्थन में साहेब आलम ने भी उसे मारा पीटा. वहीं साहेब आलम ने बताया कि वह मारपीट में शामिल नहीं था. मौके पर गया तो इसी दौरान उसे भी कतिपय तत्वों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया. इधर अस्पताल नाका प्रभारी वसंत कुमार ने बताया कि जख्मी का इलाज जारी है. फर्द बयान के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है