9.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता में नरकटियागंज टीपी वर्मा कॉलेज की बादशाहत बरकरार

नगर के हाई स्कूल में टीपी वर्मा महाविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय फुटबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता में नरकटियागंज की बादशाहत एक बार फिर कायम हुई है.

नरकटियागंज. नगर के हाई स्कूल में टीपी वर्मा महाविद्यालय द्वारा आयोजित अंतर महाविद्यालय फुटबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता में नरकटियागंज की बादशाहत एक बार फिर कायम हुई है. शनिवार को आयोजित अंतर महाविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता के अत्यंत रोमांचकारी मुकाबले में टीपी वर्मा कॉलेज ने एमएस कॉलेज मोतिहारी को एक गोल से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया. दोनों टीम के बीच जबरदस्त मुकाबला रहा. खेल के पहले हाफ में टीपी वर्मा कॉलेज के खिलाड़ी मनराज उंराव ने एक गोल मारकर जीत सुनिश्चित कर दिया. मैच के अंतिम समय में टीपी वर्मा कॉलेज के खिलाड़ी अपने एक गोल को बरकरार रखते हुए 1-0 गोल से विजय हासिल की. टीपी वर्मा कॉलेज के खिलाड़ी मनराज उंराव को बेस्ट खिलाड़ी का अवार्ड दिया गया. मैच से पूर्व मुख्य अतिथि नगर सभापति रीना देवी, उपसभापति पूनम देवी, हाईस्कूल के प्रधानाध्यापक डॉ.अरविंद तिवारी, टाऊन क्लब के अध्यक्ष वर्मा प्रसाद और महाविद्यालय के प्राचार्य सुरेंद्र राय ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल आरंभ कराया. वहीं एसडीएम सूर्य प्रकाश गुप्ता ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. खेल प्रशिक्षक सुनील वर्मा ने बताया कि अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. इस टूर्नामेंट का सभी मैच नॉक आउट हुआ है. टीपी वर्मा कॉलेज फाइनल में विजेता हैं. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में खेलने वाले सभी खिलाड़ियों का प्रशिक्षण रविवार से किया जाएगा. इसके बाद विश्वविद्यालय फुटबॉल टीम तैयार किया जाएगा. चयनित खिलाड़ियों को बिहार विश्वविद्यालय की टीम बनेगी और यह टीम पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय फुटबॉल प्रतियोगिता खेलने जाएगी. उद्घोषक की भूमिका शिक्षक मुकुंद मुरारी राम और रामाशंकर प्रसाद ने बखूबी निभाई. मौके पर अवध किशोर सिन्हा, छोटे लाल प्रसाद, भोला शर्मा, अजय पांडेय, पिट्टू वर्मा, जितेन्द्र सोनी, गुड्डू चौबे, आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel