साठी. नरकटियागंज प्रखंड के भेड़िहरवा पंचायत अंतर्गत भेड़िहरवा गांव में दहेज के लिए एक तीन बच्चे वाली महिला की हत्या कर देने और साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को जला देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में मृतिका गायत्री देवी के भाई परसा जिला नेपाल के मुकेश साहनी ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. अपने दिए गए आवेदन में मुकेश ने बताया है कि अपनी बहन गायत्री देवी की शादी सात वर्ष पूर्व साठी थाना के भेड़िहरवा गांव निवासी मैनेजर साहनी के पुत्र बबलू सहनी से किया था. 18 दिसंबर को हमारे मोबाइल पर सूचना मिली कि तुम्हारी बहन की हत्या कर शव को जला दिया गया है. सूचना पाकर मैंने अपने बहनोई से पूछा तो बताया कि तुम्हारी बहन मर गई है और उसका दाह संस्कार कर दिया गया है और फोन काट दिया. मैं जब दो व्यक्ति को लेकर भेड़िहरवा गांव पहुंचा तो मेरे बहनोई बात करने से कतरा रहे थे तो उसकी मां बोली कि तुम्हारी बहन का तबीयत खराब थी. हम लोग दाह संस्कार कर दिए हैं. मेरी बहन पहले फोन पर बताई थी कि हमारे पति का एक अन्य लड़की से तालुकात है. जिसका विरोध करने पर यह लोग मेरे साथ मारपीट करते रहते हैं और दहेज में रुपए की मांग के लिए दबाव बना रहे हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी बहन की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव को जला दिया गया है. जिसमें सास, ससुर और हमारे बहनोई तथा अन्य लोग शामिल हैं. इस संदर्भ में अपर थानाध्यक्ष अनिरूद कुमार ने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

