13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छापेमारी में हथियार के साथ दो गिरफ्तार, एक फरार

विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन फुल एक्शन मोड में है. अपराधियों व मादक पदार्थो की तस्करी समेत अन्य आपराधिक गतिविधियो में संलिप्त लोगो की धर पकड़ लगातार जारी है.

नरकटियागंज/साठी . विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन फुल एक्शन मोड में है. अपराधियों व मादक पदार्थो की तस्करी समेत अन्य आपराधिक गतिविधियो में संलिप्त लोगो की धर पकड़ लगातार जारी है. इस क्रम में पुलिस ने दो युवकों को आर्म्स के साथ गिरफ्तार किया है. नरकटियागंज एसडीपीओ जयप्रकाश सिंह ने बताया कि 19 अक्तूबर को बेतिया पुलिस को सूचना मिली की साठी नवमी चौक पर एक व्यक्ति आपराधिक घटना करने के उद्देश्य से अवैध आर्म्स लेकर बैठा हुआ है. वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया. टीम में साठी थानाध्यक्ष राजन कुमार, पुअनि अमरजीत कुमार, संजय कुमार यादव, राहुल कुमार सअनि शैलेन्द्र कुमार सिंह, एवं रघुनंदन सिंह को शामिल किया गया. गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नवमी चौक से हिमांशु कुमार सिंह को अवैध लोडेड देसी कट्टा के साथ पकड़ा गया. हिमांशु कुमार के निशानदेही पर ग्राम बाबू टोला लछनौता थाना साठी एवं ग्राम खरदेऊ महना थाना चनपटिया में छापामारी कर एक लोडेड पिस्टल, 6 जिंदा गोली, खाली खोखा एवं पिस्टल के दो मैगजीन के साथ एक अन्य व्यक्ति आयुष पांडेय को गिरफ्तार किया गया है. एक अन्य अभियुक्त रानू सिंह भागने में सफल रहा. इस संबंध में साठी थाने में कांड अंकित कर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास रहा है. पुलिस ने इस कार्यवाई में एक पिस्टल, एक देसी कट्टा, 6 जिंदा गोली, पिस्टल का दो मैगजीन, 6 खोखा, एक चाकू और दो मोबाइल फोन बरामद किया है. साथ हीं साठी थाना के बाबू टोला लक्षनौता के हिमांशु सिंह और चनपटिया थाना खरदेउ महना के आयुष पांडेय को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel