हरनाटांड़. नौरंगिया थाना की पुलिस ने मदनपुर-पनियहवा मुख्य सड़क मार्ग में हनुमानगंढी पास वाहन जांच के दौरान उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे बाइक की तलाशी ली. जिस पर सवार दो शराब तस्कर के पास से दो कार्टून अंग्रेजी शराब की गई है. कार्टून में 8 पीएम की कुल 96 पीस शराब बरामद किया गया. हालांकि तस्कर द्वारा पुलिस को देख बाइक घुमाकर तेजी से भागने का प्रयास किया गया. मगर कामयाब नहीं हो सके और मौके पर मौजूद पुलिस बलों ने दौड़ कर पकड़ लिया. इस बाबत नौरंगिया थानाध्यक्ष शुभम कुमार सिंह ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण मदनपुर में लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. ताकि तस्करों के मंसुबे सफल नही होने पाये. इसी कड़ी में दो शराब तस्कर को शराब व बाइक समेत गिरफ्तार किया गया है. जिनकी पहचान चिउटाहां थाना क्षेत्र के सपही निवासी गुलटेनी यादव तथा गागर यादव के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों तस्कर के विरुद्ध बिहार उत्पाद निषेध अधिनियम के तहत कांड संख्या 87/25 दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

