मझौलिया. गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेनुवरिया मुख्य मार्ग से बाइक चालक और सवार को पकड़ कर पूछताछ किया. उनके पास बैग में रखा लगभग 18 किलो मादक पदार्थ चरस बरामद हुआ. जिसका अंतरराष्ट्रीय मूल्य लाखों रुपए बताया जाता है. थानाध्यक्ष विश्व मोहन चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मादक पदार्थ के दो तस्करों को गिरफ्तार करते हुए एक बाइक को भी जब्त किया गया है और पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

