योगापट्टी. स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के बड़हरा गांव में गूप्त सूचना पर मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी करते हुए अलग-अलग जगह से सात लीटर चुलाई शराब बरामद की है. साथ ही महिला व पुरूष समेत दो शराब के आरोपियों को भी शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब के आरोपियों की पहचान थाना क्षेत्र के बड़हरवा गांव निवासी संतोष मांझी पिता तारा मांझी व ऐकली देवी पति डोमा मुखिया के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष कंचन भास्कर ने बताया कि बड़हरवा गांव में शराब की बिक्री की जा रही थी. गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस टीम द्वारा उक्त जगह पर छापेमारी करते हुए एक महिला व एक पुरुष को शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर थाने लाया गयी. पूछताछ के बाद शराब अधिनियम 2016 के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

