वाल्मीकिनगर. वीटीआर वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र अंतर्गत भेड़िहार कंपार्ट के सामने वन विभाग के पुराने नर्सरी (जो समय के साथ युवाओं का खेल मैदान बन चुका था) में रविवार को रेंजर के नेतृत्व में मगरमच्छ और घड़ियाल रेस्क्यू सेंटर पच्चीस बाई पच्चीस फुट के निर्माण को लेकर जेसीबी से गड्ढा खोदने को लेकर वन विभाग को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. धंगडहिया गांव के दर्जनों महिला व पुरुष ने बच्चों के खेल मैदान में गड्ढा खोदे जाने को लेकर विरोध दर्ज कराया. किंतु रेंजर, गांव के गुमास्ता संगम उरांव और बुद्धिजीवी ग्रामीणों की पहल पर मामले को शांत कर दिया गया और मगरमच्छ रेस्क्यू सेंटर का निर्माण निर्विरोध जारी हो गया. बताते चलें कि इस खेल मैदान में गांव की युवा दौड़ लगाते हैं और सेना भर्ती की तैयारी करते हैं. इस बाबत पूछे जाने पर रेंजर श्रीनिवासन नवीन ने बताया कि रेस्क्यू सेंटर निर्माण के क्रम में हल्का गतिरोध उत्पन्न हुआ था. जिसे आपकी सूझबूझ से समाप्त कर दिया गया है. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह के दिशा निर्देश पर 112 टीम के पुलिसकर्मी पीएसआई रितु रानी के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को निपटाने में अहम भूमिका अदा की. मौके पर प्रभारी वनपाल राकेश कुमार, वनपाल आशीष कुमार, वनपाल साधु दास, वनरक्षी शशि रंजन, वनरक्षी रंजन कुमार के अलावा ग्रामीण सुरेश उरांव, तूफानी साह, उपेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है