7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीटीआर से बेंत लदी ट्रक जब्त

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगलों में इन दिनों जंगल में अगलगी व वन तस्करों द्वारा बेंत की कटाई बढ़ गयी हैं.

हरनाटाड़.वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगलों में इन दिनों जंगल में अगलगी व वन तस्करों द्वारा बेंत की कटाई बढ़ गयी हैं. आये दिन वन तस्कर बेंत काट कर तस्करी के लिए ले जा रही है. इसी क्रम में रविवार की देर रात करीब दो बजे मदनपुर वन प्रक्षेत्र के वन कर्मियों की टीम ने छापेमारी कर वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन के समीप से बेंत बंडल लदी ट्रक के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार वन तस्करों के उद्भेदन से बेंत गिरोह का होगा भंडाफोड़ इस संबंध में मदनपुर वन क्षेत्र के प्रभारी रेंजर ब्रजेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि यूपी नंबर के एक ट्रक पर बेंत की बड़ी खेप मदनपुर जंगल से यूपी भेजा जायेगा. सूचना को गंभीरता से लेते हुए मदनपुर वन क्षेत्र के वनपाल राजेश रौशन व वनरक्षी गौरीशंकर दुबे के नेतृत्व में वन कर्मियों की टीम गठित कर छापेमारी के लिए वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन भेजा गया. जहां वन कर्मियों की टीम ने सड़क के किनारे लगे यूपी नंबर के एक ट्रक पर भारी मात्रा में बेंत बंडल को देख चारों ओर से घेर लिया और ट्रक में बैठे चालक समेत वन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. जब्त ट्रक पर ऑन गवर्नमेंट ड्यूटी का लगा हुआ है पोस्टर मदनपुर वन क्षेत्र के प्रभारी रेंजर ब्रजेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बेंत तस्करों के बयान के आधार पर बेंत व लकड़ी तस्कर के बड़े-बड़े गिरोह का भंडाफोड़ होगा. उन्होंने बताया कि बेंत यूपी के किस जगह और किसके यहां भेजी जा रही है इसकी भी जांच कराई जा रही है. वहीं जब्त ट्रक पर ऑन गवर्नमेंट ड्यूटी का पोस्टर लगा हुआ है. इसकी भी जांच कराई जा रही है. बेंत तस्करी मामले में जिसके-जिसके नाम का खुलासा होगा सभी के ऊपर विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें