नरकटियागंज. नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर रेलखंड के पिपरा व चकिया सेक्शन में हाई टेंशन तार टूट गया. जिसके कारण दो एक्सप्रेस ट्रेन एवं एक फार्स्ट पैसेंजर गाड़ी के परिचालन पर असर पड़ा. जिसकी वजह से यात्रियों को थोड़ी बहुत परेशानी उठानी पड़ी. इस संबंध में बताया जाता है कि नरकटियागंज से पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली 15202 इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को अचानक रद्द कर दी गई. इस गाड़ी के अचानक रद्द होने के कारण सैकड़ो यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. वहीं नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर जाने वाली सवारी गाड़ी संख्या 63342 जो प्रतिदिन 9:45 पर नरकटियागंज से खुलती है. इस गाड़ी का परिचालन 11:45 पर नरकटियागंज से रवाना किया गया. इस गाड़ी का परिचालन दो घंटे देरी से किया गया. उधर दरभंगा से अमृतसर के बीच चलने वाली 15211 जननायक एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 5 घंटे देरी से किया गया. इसके साथ ही 12537 मड़ुआडीह एक्सप्रेस ट्रेन जो मुजफ्फरपुर से प्रयागराज के बीच चलती है, उसका भी परिचालन लगभग 6 घंटे देरी से किया गया. यह दोनों गाड़ियां हाई टेंशन तार टूटने के कारण अलग-अलग स्टेशनों पर काफी देर से खड़ी थी. वायर को दुरुस्त करने के बाद दोनों गाड़ियों का परिचालन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है