नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र के लौकरिया गांव में रविवार को अचानक लगी आग से दो घर और घर में रखा सारा समान जल कर खाक हो गया. आग लगने से लौकरिया वार्ड 11 निवासी भीम पटेल वासदेव पटेल और अनिरूद्ध चौधरी का घर भीम पटेल की तीन गाय चार बकरी झुलस गयी. वहीं घर में रखे गए अनाज कपड़ा और नकदी समेत लाखो रूपये मुल्य का सामान जल कर राख हो गया. घटना में एक महिला अमरी कुंअर 62 वर्ष आग बुझान के क्रम में झुलस गयी है. उसे अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आग लगने के पीछे खाना बनाने के दौरान निकली चिंगारी बतायी जा रही है. बता दें कि रविवार की दोपहर अचानक भीम पटेल के घर से धुआ उठने लगा. देखते ही देखते मकान धू धू कर जलने लगा. इस बीच दो घर भी आग की चपेट में आ गए. ग्रामीणो की मदद और फार ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंच कर आग पर काबू पाया. थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि आग लगने की जानकारी मिली है. मामले में अंचल प्रशासन को अवगत करा दिया गया है. वही सीओ सुधांशु शेखर ने बताया कि आग लगने की सूचना पर राजस्व कर्मचारी को जांच के लिए भेजा गया है. जांच रिपोर्ट मिलने के उपरांत अग्निपीड़ित परिवार को सराकरी नियमानुसार मदद दी जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

