23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

75 कार्टन विदेशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार

पुलिस टीम ने मंगलवार की तड़के छापेमारी कर 75 कार्टन विदेशी शराब के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

बेतिया. पुलिस टीम ने मंगलवार की तड़के छापेमारी कर 75 कार्टन विदेशी शराब के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है. एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि पिकअप पर छिपाकर लाई जा रही 75 कार्टन (648 लीटर) विदेशी शराब कुमारबाग थाना क्षेत्र से जब्त किया गया है. इस मामले में शिकारपुर थाना क्षेत्र के कुकुरा निवासी मनीष साह, ओदरवा पंचमवा निवासी मोहम्मद करमुल्लाह व नौतनवा निवासी पिकअप चालक सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया गया है. एसडीपीओ ने बताया कि कुमारबाग थानाध्यक्ष ऋतुराज जायसवाल को रात करीब दो बजे गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से केला लादकर एक उजले रंग के पिकअप आ रहा है. जिसके भीतर शराब छिपाकर रखी गई है. थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना एसएसपी को दिया. एसएसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम गठन किया. टीम कैथवलिया चौबे टोला रोड में छापेमारी कर पिकअप समेत शराब जब्त कर ली. छापेमारी टीम में एसडीपीओ के अलावा तकनीकी शाखा प्रभारी अमर कुमार, बानुछापर थानाध्यक्ष बबलू कुमार, कुमारबाग थानाध्यक्ष रितुराज जायसवाल, मनुआपुल थानाध्यक्ष रवि कुमार, कुमारबाग थाना के दारोगा राघवेंद्र प्रताप, सिपाही रोहित कुमार, विनोद कुमार, गृहरक्षक मोहम्मद हारुन आदि शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel