20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नहीं सुधर रहे लोग, यातायात नियमों की अवहेलना में फरवरी के बजाय मार्च माह में अधिक आगे

बेतिया पुलिस जिले में पुलिस की लगातार कोशिश के बावजूद यातायात नियमों की अवहेलना करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं.

अवध किशोर तिवारी, बेतिया

बेतिया पुलिस जिले में पुलिस की लगातार कोशिश के बावजूद यातायात नियमों की अवहेलना करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. फरवरी महीने में जिले के वाहन चालकों से जहां 68.69 लाख का जुर्माना पुलिस ने वसूला है. वहीं इस बार मार्च माह में यह राशि बढ़कर 75.06 लाख हो गयी है.

पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के दिशा निर्देश में यातायात पुलिस लगातार परिवहन नियमों की अवहेलना करनेवालों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. बावजूद इसके शहरवासी है तो अभी भी सुधार की आवश्यकता महसूस नहीं कर रहे हैं. नतीजतन यातायात नियमों को ताक पर रखकर गाड़ी चलाने में शहरवासी आगे निकलते जा रहे हैं. इन्हें अपनी जान की भी परवाह नहीं है. केवल फरवरी महीने में यातायात नियम का उल्लंघन करते हुए 4416 वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया. जबकि मार्च महिने में यह संख्या बढ़कर 4729 हो गयी है. यातायात डीएसपी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि परिवहन नियमों की अवहेलना करनेवाले शहर के ऐसे लोगो से यातायात विभाग को फरवरी माह में 68.64 लाख रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई. जबकि मार्च महीने में 75.06 लाख राजस्व की प्राप्ति की गयी है. इसमें बिना हेलमेट के बाइक चलाने वाले 3048 चालकों को फरवरी में 30.76 लाख का चालान काटा गया जबकि मार्च में 3262 बाइक चालकों से 32 लाख 62 हजार की वसूली की गयी. उन्होंने बताया कि फरवरी में बिना इंश्योरेंश की सड़कों पर चलने वाले 403 वाहन चालकों से 8 लाख 6 हजार का चालान काटा गया. जबकि मार्च माह में 477 वाहन चालकों से 9 लाख 54 हजार का चालान काटा गया है. जबकि ट्रिपल लोडिंग वाले 482 बाइक चालकों से फरवरी में चार लाख 82 हजार का जुर्माना वसूला गया. वहीं मार्च माह में 593 बाइक चालकों से 5 लाख 93 हजार की वसूली की गयी. डीएसपी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि ड्राइविंग करते समय मोबाइल का उपयोग करनेवाले छह लोगों से 30 हजार का चालान फरवरी माह में काटा गया. जबकि मार्च महीने में 3 लोग हीं पकड़े गये. जिनसे 15 हजार की वसूली की गयी. वहीं बिना लाईसेंस के फरवरी में 348 चालकों से 17 लाख 40 हजार की वसूली की गयी. जबकि मार्च महीने में 405 लोगों से 20 हजार 250 रुपये की वसूली हुयी. बिना सीट बेल्ट वाले 80 चालकों से फरवरी में 80 हजार तो मार्च महीने में 87 वाहन चालकों से 87 हजार की वसूली हुयी. नो पार्किंग में 122 वाहन स्वामियों से 61 हजार का चालान फरवरी में काटा गया. जबकि मार्च महीने में 71 लोगों से 35 हजार 500 की वसूली की गयी. इसके अलावे यातायात अधिनियम की विभिन्न नियमों का उल्लंघन करनेवाले 476 वाहन चालकों से पांच लाख 66 हजार की वसूली फरवरी माह में की गयी थी. जबकि मार्च महीने में 456 लोगों से 51 हजार 650 की वसूली की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel