बेतिया. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला से बहला फुसला कर एक किशोरी को अगवा कर लिया गया है. मामले में मझौलिया थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस को दिए गए आवेदन में महिला ने बताया है कि वह हरिवाटिका चौक स्थित एक व्यक्ति के मकान में रहती थी. इसी क्रम में उनकी 17 वर्षीय पुत्री को बानुछापर निवासी प्रियांशु सिंह, कठैया विशुनपुरवा निवासी रौशन सिंह, गुड्डू सिंह, जयंती सिंह उनकी पुत्री को एक साजिश के तहत बहला फुसला कर ले गए है. 19 अगस्त को प्रियांशु सिंह से पूछने पर बोले कि आपकी लड़की मिल जाएगी. उसे खोजवा रहा हूं. कहीं जाने की जरूरत नहीं है. जब रौशन सिंह के पास फोन किया तो वे बारंबार समय दे रहे थे. महिला ने पुलिस से अपनी पुत्री की बरामदगी व दोषियों पर कार्रवाई को लिखा है. मुफस्सिल थाना की पुलिस मामले में कांड दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

