13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नरकटियागंज में तिरंगे का जश्न, आन-बान-शान से लहराया राष्ट्रीय ध्वज

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नरकटियागंज शहर और ग्रामीण क्षेत्र देशभक्ति के रंग में सराबोर रहा. जगह-जगह ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई.

नरकटियागंज. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नरकटियागंज शहर और ग्रामीण क्षेत्र देशभक्ति के रंग में सराबोर रहा. जगह-जगह ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई. हलिवंत तिवारी महिला महाविद्यालय, सोनार पट्टी चौक और सब्जी मंडी परिसर में केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने ध्वजारोहण किया. इस मौके पर भाजपा नेता राजन मिश्र उर्फ मदन मोहन मिश्र भी मौजूद रहे. अपने आवास पर विधायक रश्मि वर्मा ने तिरंगा फहराया. व्यवहार न्यायालय में सब जज शुकुल राम, आवास व अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ सूर्य प्रकाश गुप्ता, एसएसबी बटालियन मुख्यालय में कमांडेंट बलवंत सिंह नेगी, एसडीपीओ कार्यालय में अधिकारी जयप्रकाश सिंह, प्रखंड में प्रमुख सुनैना देवी,सीओ आवास पर सीओ सुधांशु शेखर, बीआरसी में बीईओ राजेश कुमार, कृषि विज्ञान केंद्र पर प्रधान डॉ. आरपी सिंह, चीनी मिल में कार्यपालक अध्यक्ष रविंद्र कुमार तिवारी, आईसीडीएस कार्यालय में सीडीपीओ मो. सोहेल अहमद, विद्युत कार्यालय में एसडीओ सूचित कुमार, निबंधन कार्यालय में पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, नगर परिषद कार्यालय में सभापति रीना देवी, शहीद स्मारक व आवास पर कार्यपालक पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिन्हा, अनुमंडल अस्पताल में प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. संजीव कुमार, शिकारपुर थाना में थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह, आरपीएफ पोस्ट पर इंस्पेक्टर ऋतुराज कश्यप, जीआरपी थाना में थानाध्यक्ष राजकुमार, आईओडब्ल्यू कार्यालय पर दिनेश मंडल, स्टेशन प्रबंधक मोहम्मद कलीम, व्यापार मंडल में अध्यक्ष दिलीप कुमार मिश्र, विधिज्ञ संघ भवन में सचिव लक्ष्मण प्रसाद, रोटरी क्लब में अध्यक्ष डॉ. बीके चौहान, उप डाकघर में मुन्ना नाथ श्रीवास्तव, राजद नेता कन्हैया अग्रवाल और जदयू नेता रूपेश कुमार ने तिरंगा फहराकर अमर शहीदों को नमन किया. ————— भारत अब वैश्विक मंच पर सशक्त राष्ट्र के रूप में उभर रहा: सतीश नरकटियागंज.हलिवंत तिवारी डिग्री महिला महाविद्यालय में आयोजित समारोह में केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने ध्वज फहराया और राष्ट्रगान के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आजादी का वास्तविक अर्थ जिम्मेदारी निभाना और राष्ट्रहित में योगदान करना है. मंत्री ने कहा कि गरीबों का उत्थान, किसानों की समृद्धि, युवाओं के लिए अवसर और महिलाओं की सुरक्षा मोदी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है. समारोह में नरेंद्र नाथ तिवारी, अवधेश तिवारी, अर्जुन सोनी, रंजन ओझा समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे. ————- लौरिया उत्तरी मंडल मेंतिरंगा यात्रा का आयोजन नरकटियागंज. लौरिया उत्तरी मंडल द्वारा झंडा तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मंडल अध्यक्ष विजय राव ने ध्वजारोहण किया. कार्यक्रम में नरकटियागंज विधानसभा के भाजपा नेता रितेश पांडेय, मंडल महामंत्री सुरेंद्र दुबे, दिनेश्वर तिवारी, जीतन तिवारी, टुनटुन दुबे, पूर्व मंडल अध्यक्ष भास्कर मिश्र, अरविंद पांडेय, बच्चा शुक्ला, मुन्ना तिवारी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. झंडा तोलन के उपरांत रितेश पांडेय व उनके समर्थकों ने उत्साहपूर्वक तिरंगा यात्रा निकाली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel