20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम तक पहुंची बीकेजी व बनवरिया के डमी पंजीयन का मामला

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिलाधिकारी से मिलकर विभिन्न शैक्षणिक व सामाजिक विषयों के संबंधित एक ज्ञापन सौंपा.

बेतिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को जिलाधिकारी से मिलकर विभिन्न शैक्षणिक व सामाजिक विषयों के संबंधित एक ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिला संयोजक अभिजीत राय व विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा ने बताया कि गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है. आज उक्त अस्पताल की स्थिति ऐसी है कि वहां दवाई है और ना ही किसी प्रकार की व्यवस्था है. संसाधनों की कमी भी पूर्ण रूप से बनी हुई है. विभिन्न पदों पर एक व्यक्ति दशकों से बने हुए हैं जिनका स्थानांतरण नहीं हो पाने से भ्रष्टाचार जैसी स्थिति बनी हुई है. राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय महनागनी में भी अराजकता व्याप्त है. छात्रों के लिए भोजन व प्रैक्टिकल के लिए सामग्री की व्यवस्था न के बराबर है. वहां की स्थिति निरंकुश बनी हुई है. बागड़ कुंवर कन्या विद्यालय लौरिया एवं बनवरिया उच्च विद्यालय नरकटियागंज में सैकड़ों छात्रों का इंटर में डमी पंजीयन नहीं आया है. विद्यालय प्रशासन की घोर लापरवाही के कारण सैकड़ों छात्रों का भविष्य अंधकार मय हो गया है. जिला प्रशासन से यह मांग किया गया कि छात्रों का दोबारा से पंजीयन करके दोषियों पर कड़ा करवाई किया जाए. नगर के एकमात्र इनडोर स्टेडियम में भी बदहाली पूर्ण रूप से व्याप्त है. अवैध उगाही एवं आधारभूत संरचना की कमी से खिलाड़ियों को बहुत ही ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. मौके पर सीतांशु दिव्याल, शैलेश कुशवाहा, सुमंत तिवारी, सौरव कुमार, मधुरंजन नाथ, अनमोल, अभयानंद कुमार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel