25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रिहायशी क्षेत्र में पहुंचे भालू का वन विभाग ट्रैक रही लोकेशन, नहीं मिल रहा सुराग

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से भटका भालू अब बगहा 2 अंतर्गत नरईपुर गांव के सरेह में रविवार की देर शाम को देखा गया.

बगहा/हरनाटांड़. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगल से भटका भालू अब बगहा 2 अंतर्गत नरईपुर गांव के सरेह में रविवार की देर शाम को देखा गया. खेतों से मजदूरी कर लोग घर लौट रहे थे. इसी बीच अचानक खेतों में भालू को दौड़ता देख सभी हक्का-बक्का रह गए. भालू हमला न कर दे इस भय से किसान व मजदूर खेत छोड़कर भागने लगे. हालांकि भालू भी एक झाड़ी देख उसके जा छुपा. मजदूरों ने गांव में आकर घटना की जानकारी दी. जिस दौरान कुछ लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही वन कर्मियों की टीम नरईपुर सरेह में खोजबीन शुरू कर दिया. लेकिन भालू चकमा देकर गायब हो गया. वन कर्मियों की टीम रात भर सरेह में भालू के गतिविधियों पर नजर डाले हुए थे. समाचार प्रेषण तक भालू का कोई सुराग नहीं मिला है.

वनकर्मी ट्रैक कर रहे लोकेशन

भालू का लोकेशन ट्रैक करने के लिए वन कर्मियों की टीम लगी हुई है. अभी तक उसे खोजा या पकड़ा नहीं जा सका है. बता दें कि रविवार की सुबह अवसानी गांव होते हुए भालू महिला व एससी-एसटी थाना के पास पहुंचा था. जहां गन्ने की खेतों में विचरण करता हुआ भालू हरहा नदी की तरफ रुख कर लिया था.

वीटीआर में करीब 400 से अधिक है भालू

वीटीआर में 400 से अधिक स्लॉथ भालू हैं. इनमें कई गुण पाए जाते हैं. इनकी सबसे बड़ी खासियत उनकी सूंघने की क्षमता होती है. ये सर्वाहारी होते हैं और वे मांस व पौधे दोनों को खाते हैं. इसके अलावा ये तेज गति से दौड़ते हैं और पानी में तैरने के साथ साथ पेड़ों पर चढ़ने की क्षमता होती है. ये ज्यादातर दिन के समय ही सक्रिय होते हैं. हालांकि कभी-कभी रात को भी घूमते हुए या खाना ढूंढते हुए पाए जा सकते हैं.

बोले वन प्रक्षेत्र अधिकारी

इस बाबत पूछे जाने पर बगहा वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि शाम में सूचना मिली कि एक भालू रिहायशी इलाकों में घूम रहा है. उसके बाद से लगातार वनकर्मी उसे ट्रैक करने की कोशिश कर रहे हैं. संभावना जताई जा रही है कि वह बगहा के हरहा नदी की तरफ गया होगा. शीघ्र ही उसे पकड़ लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel