बेतिया. अप्रैल महीने में तेज पछिया हवा का चलना अब आरंभ होने लगा है. ऐसे में तेज धूप एवं पछिया हवा के झोंके में जिले में अगलगी की संभावनाएं प्रबल हो गयी हैं. ऐसे में अग्निशमन विभाग को लोगों को अगलगी की संभावनाओं को रोकने के लिए जागरुक करने में जुटा हुआ है. अगलगी के मामले में यह जिला काफी संवेदनशील है. आग से हर साल जिले में करोड़ों की संपत्ति खाक होती है. जिले के विभिन्न हिस्सों में बड़े संख्या में खर व फूस के घर, झाड़ झंझाड़, जंगल, झाड़ी के कारण अक्सर आग लगने की घटनाएं घटती रहती है. अग्निशमन विभाग की ओर से लोगों को आग से बचाव के लिए टिप्स दिया जाता है. लोगों को जागरूक करने के लिए जिले के विभिन्न हिस्सों में मॉक ड्रिल कराया जा रहा है. जिला अग्निशमन पदाधिकारी सह होमगार्ड समादेष्टा मनीष कुमार ने बताया कि आग से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रतिदिन मॉकड्रिल और पंपलेट का वितरण किया जा रहा है. इस साल अब तक जिले के विभिन्न हिस्सों में करीब 1800 जगहों पर मॉकड्रिल किया जा चुका है. जबकि प्रतिदिन डेढ़ सौ से दो सौ पंपलेट का वितरण किया जा रहा है. मॉकड्रिल कर आग से बचाव के लिए लोगों का जागरूक करने का काम चल रहा है. नगर के 90 प्रतिशत बड़े-बड़े शो रुम में अग्निशमन यंत्र लग चुका है. जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनीष कुमार की मानें तो यहां आग लगने के तीन प्रमुख कारण माने जाते हैं. खाना बनाने के दौरान लापरवाही की वजह से यत्र-तत्र आग फेंकने, विद्युत शार्ट सर्किट और गैस सिलेंडर में रिसाव आग लगने का प्रमुख वजह है. इस साल अब तक साल अगलगी की 22 घटनाएं हो चुकी है. आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग में पर्याप्त संसाधन हैं. आग लगने पर कई बार अग्निशमन वाहनों के समय पर नहीं पहुंच पाने के कारण लाखों का नुकसान हो जाता है. हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अग्निशमन कार्यालय के अलावा नौतन, मझौलिया, चनपटिया, योगापट्टी थाना में भी तैनात किया गया है, ताकि आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां कम से कम समय में घटनास्थल पर पहुंच सके. बेतिया में अग्निशमन की चार बड़ी और पांच छोटी गाड़ियां है. जबकि नरकटियागंज में दो बड़ी और पांच छोटी गाड़ियां है. अग्निशमन विभाग में 52 कर्मी तैनात है.
विभाग के पास है पर्याप्त संसाधन
100, 101, 112
बेतिया 06254 241033, 7485805805
नरकटियागंज 06253 24010, 7250684560
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है