बगहा.कर्पूरी जयंती एवं स्वर्गीय सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो के यादगार दिवस पर सामूहिक कन्या विवाह का महोत्सव वाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार के नेतृत्व में जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में नरकटियागंज में होगा.सासंद ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी धूमधाम से किया जाएगा. जिसको लेकर सांसद सुनील कुमार आज बगहा 2 अतिथि गृह में एक बैठक कर इसकी जानकारी दी.जिसमें पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह कार्यक्रम का संचालन किए एवं अध्यक्षता जुगनू आलम ने किया. इस बैठक में सभी से अनुरोध किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र में जो भी गरीब,असहाय बेटी जिसकी शादी के लिए इस सामूहिक कन्या विवाह में चिह्नित कर शामिल करें .ताकि हर जाति हर धर्म के लोगों को इसका लाभ ज्यादा से ज्यादा मिल सके. इस बैठक में मुन्ना सिंह, सुरेन्द्र बैठा ,अशोक पटेल, मो.निजामुद्दीन , इंद्रसेन पांडेय, जीतन कुशवाहा,राजेश कुमार, मुन्ना साहनी,राजेंद्र कुशवाहा, इजहार सिद्दीकी,विनोद उरांव,सीताराम कुशवाहा,दूधनाथ, अखिलेश कुमार,बबलू कुमार, आदि शामिल रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

