बगहा. दहेज लोभी ससुराल वालों ने दहेज में बाइक नहीं देने पर नव विवाहिता पूजा कुमारी की गला दबाकर हत्या कर दी. मामले में मृतक पूजा के पिता व नगर थाना के नगर के दीनदयाल नगर मोहल्ला निवासी राजकुमार यादव ने चिउटहा थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. उन्होंने थाने में दर्ज प्राथमिकी में मृतक पूजा के पति संजय यादव,ससुर महेश यादव सहित ससुराल के अन्य सदस्यों पर को नामजद से किया है. चिउटहा थानाध्यक्ष उदयभान सिंह ने बताया कि मृतक के पिता राजकुमार यादव के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर लिया है. मामले में पूजा के ससुर महेश यादव को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी भी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसके अलावा पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य बिंदुओं पर भी जांच पड़ताल कर रही है. गौरतलब हो कि बुधवार को चिउटहा थाना के मर्यादपुर गांव में संदिग्ध स्थिति में पूजा की मौत हो गई थी. मौत के बाद पूजा के मायके वाले ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की कराया है.तो वही मृतक के ससुराल वाले इसे आत्महत्या करार दे रहे हैं.पुलिस दोनों पक्षों से गहन पूछताछ के बाद मामले में जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है